बुजुर्ग फरियादी पर बुरी तरह भड़के राजस्थान सरकार के मंत्री परसादी लाल मीणा, सुरक्षाकर्मी से बोलकर निकलवाया बाहर; वीडियो वायरल

0

राजस्थान के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वो अब सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है। लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। वायरल वीडियो में राजस्थान के कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा को एक बुजुर्ग फरियादी को झिड़कते हुए देखा जा सकता है। बुजुर्ग फरियादी की बातों पर मंत्री भड़क जाते है और सुरक्षाकर्मी से बोलकर उसे बाहर निकालने को कह रहे हैं।

राजस्थान

दरअसल, परसादी लाल मीणा बुधवार को दौसा जिले के लाडपुरा गांव में प्रशासन गांव के संग अभियान में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, तभी करनपुर गांव का रहने वाला मीठालाल मीना नामक बुजुर्ग व्यक्ति शिविर में पहुंचा और मंत्री परसादी लाल मीणा के समक्ष बेटा वापस लाने की गुहार लगाने लगा। बुजुर्ग कहने लगा कि साहब पिछले 2 साल से बेटा लापता है लेकिन अभी तक पुलिस ढूंढ नहीं पाई।

ख़बरों के मुताबिक, बुजुर्ग व्यक्ति के साथ एक शख्स और था, जो इसी दौरान बुजुर्ग व्यक्ति की पैरवी करने लगा। यह बात उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा को नागवार गुजरी और उसने बुजुर्ग व्यक्ति व उसकी पैरवी करने वाले रामअवतार जोरवाल नामक इस व्यक्ति को मौके से भगा दिया। साथ ही कई बार मंत्री ने अपने मुंह से गेट आउट शब्द का उपयोग किया।

इस दौरान मंत्री परसादी लाल मीणा ने अपने सुरक्षाकर्मी को भी बुजुर्ग व्यक्ति व साथ में आए युवक को शिविर से बाहर भगाने के निर्देश दिए।

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। लोग कह रहे है कि, पार्टी को इस नेता के खिलाफ करना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, “राहुल गांधी जनता है बाबूजी अगर लाई है तो लात मारकर भागना भी जानती है। ये मंत्री तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए तुरंत।” एक अन्य ने लिखा, “आने वाले चुनाव में मंत्री जी को जनता दफा कर देगी। अशोक गहलोत जी देखिए, इनके बदौलत दोबारा सत्ता में नहीं आ पाएंगे।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “सत्ता पाने के लिए पहले फरियादी बन जनता को मूर्ख बनाते हैं और सत्ता पाने के बाद फरियादियों का अपमानित कर अपना असली चेहरा दिखाते हैं,ये है हकीकत हमारे प्रतिनिधियों की।” एक अन्य ने लिखा, “महोदय धोखे से भी हमने गेट आउट कह दिया, न तो ये सरकार रहेगी, न ही मंत्री, न विधायक, आप जनता के नौकर हैं, ठेकेदार नहीं। ऐसे लोग मंत्री बनने लायक नहीं हैं।”

Previous article“हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से आपराधिक खिलवाड़ की जा रही है, मिस्टर 56 इंच डर गए”: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
Next articleकंगना रनौत के ‘भीख में मिली आजादी’ वाले बयान पर नवाब मलिक ने साधा निशाना, बोले- केंद्र सरकार को उनसे पद्मश्री वापस लेना चाहिए, की गिरफ्तारी की मांग