“महंगाई को कम करने के लिए पेट्रोल-डीजल पर और कम हो एक्साइज ड्यूटी”: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की केंद्र सरकार से मांग

0

कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और कम करने की मांग की है। गहलोत ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम करने के साथ ही राज्यों का उसी अनुपात में वैट स्वतः ही कम हो जाता है।

फाइल फोटो

सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि, “केन्द्र द्वारा Excise Duty कम करने के साथ ही राज्यों का उसी अनुपात में VAT स्वतः ही कम हो जाता है, फिर भी हमारी मांग है कि महंगाई को कम करने के लिए केन्द्र को और अधिक Excise Duty कम करनी चाहिए।”

सीएम गहलोत ने ट्वीट के साथ एक पत्र भी साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम करने से वैट की दर में पेट्रोल पर 1.8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 2.6 रुपये प्रति लीटर की कमी होगी। इससे राज्य के वैट राजस्व में हर साल लगभग 1800 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। इस प्रकार राज्य में पेट्रोल 6.8 और डीजल 12.6 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा।’

उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा है कि राज्य के प्रत्येक जिले में जिला प्रशासन, ऑयल कंपनियों और पेट्रोल पंपों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पेट्रोल-डीजल की दरों में कमी का सीधा लाभ आमजन को मिले।

उन्होंने आगे कहा, ‘हम शुरू से ही केंद्र सरकार को एक्साइज ड्यूटी कम करने का आग्रह करते रहे हैं, जिससे आमजन को एक्साइज ड्यूटी और वैट में कमी का लाभ एक साथ मिल सके।’ इसी के साथ अशोक गहलोत ने कहा, ‘हर जिले में जिला प्रशासन, ऑयल कंपनियों और पेट्रोल पंपों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पेट्रोल-डीजल की दरों में कमी लाभ सीधा आमजन को मिले।’

केंद्र सरकार द्वार पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निशाना साधते हुए कहा है कि ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है।प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है। वसूली सरकार की लूट को आने वाले चुनाव में जवाब देना है।

बता दें कि, दिवाली की पूर्व संध्या पर अपनी खुदरा दरों को कम करने के लिए केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद गुरुवार को देश भर में ईंधन की कीमतों में कमी की गई। केंद्र सरकार ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये की कमी की, जो गरुवार से प्रभावी है। वित्त मंत्रालय ने कल राज्यों से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का आग्रह किया था।

Previous article“अंधियारे को दूर करने वाला उम्मीदों का दीप जलाएंगे”: सोनिया गांधी ने देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
Next articleउत्तर प्रदेश के भदोही में बड़ा हादसा: शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल