राजस्थान में 3 लड़कियों को बनाया गया एक दिन की मंत्री

0

राजस्थान में एक अनोखी पहल के तहत पहली बार राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 3 लड़कियों को 1 दिन के लिए मंत्री बनाया गया है। गरिमा बालिका संरक्षण सम्मान के तहत महिला और बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल ने अपने मंत्रालय का प्रभार राजसमंद की जशोदा गमेती, टोंक की सोना बैरवा और प्रीती कंवर राजावत को 1 दिन के लिए सौंपा।

भाषा की खबर के अनुसार, तीनों बालिकाओं ने मंत्रालय का प्रभार संभालने के बाद आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 हजार 500 मोबाइल फोन और 282 महिला सुपरवाइजर्स को आई पैड वितरण करने की योजना मंजूर की। तीनों बालिकाओं ने बाल विवाह के विरोध में आवाज उठाई।

गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने बालिकाओं के प्रति मानसिकता में बदलाव लाने के उद्देश्य से पहले भी कई योजनायें चली रखी है। राजस्थान सरकार को उम्मीद है कि इस तरह के अनूठे प्रयोग की वजह से लोगों की मानसिकता में बदलाव आयेगा और महिलाओं के लिए एक नया रास्ता खुलेगा।

Previous articleBJP’s Vinay Katiyar makes ‘sexist’ comments against Priyanka Gandhi
Next article2000 रुपये के नोट का डिजाइन पिछले साल मई में हुआ था मंजूर , आरटीआई से हुआ खुलासा