वीडियो: राज बब्बर को आया गुस्सा, कार्यकर्ता की गरदन पकड़कर नोचे बाल

0

सहारनपुर दौरे पर राज बब्बर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह अपना आपा खोते हुए एक कार्यकर्ता पर गुस्सा हो गए और उसकी गर्दन पकड़कर बाल नोचने लगे। वह इस बात से गुस्सा हो गए थे कि उनको धक्का दे दिया गया था।

कहा जा रहा है कि बाद में इस कार्यकर्ता ने राज बब्बर मुर्दाबाद के नारे लगाए और वहां से वापस आ गया। मंगलवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, 24 दिसंबर की रात चकरोता रोड पर विजय सिनेमा के पास राज बब्बर का कार्यक्रम था। गाड़ी से उतरकर जैसे ही राज बब्बर कार्यक्रम में जाने को हुए तो प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भीड़ में शामिल एक कार्यकर्ता ने उन्हे धक्का दे दिया। राज बब्बर संभले और उन्होंने कार्यकर्ता के बाल पकड़कर नोच डाले। यही नहीं उन्होंने उसका गिरेबान पकड़कर उसे भीड़ से भी निकाल दिया।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक इमरान मसूद का कहना है कि इस कार्यक्रम के दौरान राज बब्बर को धक्का देने वाला युवक कांग्रेस में नही है।

Previous articleदलितों को उनके पते पर नहीं पहुँचाई जाती चिट्ठियां : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी
Next articleनोटबंदी पर विपक्ष हुआ एकजूट, राहुल बोले PM खुद पर लगे आरोपों की जांच कराएं