पिछले कई दिनों से प्रेमी जोड़े की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं है। वायरल हो रहीं इस तस्वीर में दिख रहा है कि, एक प्रेमी युगल रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे आराम से बैठ कर इश्क फरमा रहें है। इसी दौरान किसी ने इनकी यह तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली और सोशल मीडया पर डाल दिया जो देखते ही देखते आग की तरह वायरल हो गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं प्रेमी जोड़े की यह तस्वीर रेल मंत्रालय तक पहुंच गई। रेलवे ने मंगलवार को इस तस्वीर को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लोगों को चेतावनी दे डाली। रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए इसे खतरनाक और दंडात्मक अपराध बताया। लेकिन यह तस्वीर शेयर कर रेल मंत्रालय सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, “यह एक खतरनाक और दंडात्मक अपराध है। कृपया खड़े हुए डिब्बे और कोच के नीचे कभी न बैठें। क्योंकि गाड़ी कभी भी बिना वार्निंग के चल सकती है। रेलवे ट्रैक को केवल सही जगह से क्रॉस करें। अलर्ट रहें, सुरक्षित रहें।”
This is Dangerous and a punishable offence ! Please never try to reach under any stationary wagon or coach. It may move without giving any warning. Cross Railway track only from authorised locations. STAY ALERT STAY SAFE !!! pic.twitter.com/vqRkjhMqJW
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 27, 2019
इस ट्वीट के होते ही रेलवे मंत्रालय ट्रोल होने लगा। किसी ने इसे मोदी सरकार से जोड़ा तो किसी ने इसे प्यार में अड़ंगा डालना बताया। एक यूजर ने लिखा, “अब क्या मोदी राज मे लोग इश्क़ भी नही लडा सकते। गार्डन मे बैठो तो पुलिस का डर, प्लेटफॉर्म पे रिश्तेदारो का डर, पटरी पे आप नही बैठने दे रहे, आखिर युवा करे, तो क्या करें। बताईये मोदी जी , जवाब देना होगा, देश के युवा का सवाल है।”
एक यूजर ने रेल मंत्रालय को सलाह दे डाली कि इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से घर दिला दिया जाए। यूजर ने लिखा, “सर, इनको प्रधानमंत्री आवास योजना से घर दिलवा दिया जाये। मेरा विनम्र निवेदन है। अगर बिहार से है तो CSC के किसी सेन्टर से ये संपर्क करे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या महाराज फ़ोटो क्रेडिट या पोस्ट क्रेडिट तो दे दिए होते।”
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
sir इनको प्रधानमंत्री आवास योजना से घर दिलवा दिया जाये। मेरा विनम्र निवेदन है। अगर बिहार से है तो CSC के किसी सेन्टर से ये संपर्क करे
— Pritam (@digigraphicsmuz) August 27, 2019
अब क्या मोदी राज मे लोग इश्क़ भी नही लडा सकते।
गार्डन मे बैठो तो पुलिस का डर,
प्लेटफॉर्म पे रिश्तेदारो का डर,
पटरी पे आप नही बैठने दे रहे,आखिर युवा करे, तो क्या करें।
बताईये मोदीजी , जवाब देना होगा, देश के युवा का सवाल है।?????#AbkiBaarMandiSarkaar #YOUTH
— ARV (@v_ashutosh) August 27, 2019
प्यार का दुश्मन सारा ज़माना।
अब @RailMinIndia भी दुश्मन— Vipul mishra (@Vipulakmishra) August 28, 2019
जन जन ने प्रशासन को साथ देना सुरक्षा के आवश्यक है
— harish gogad (@ramkirty19571) August 28, 2019
क्या महाराज फ़ोटो क्रेडिट या पोस्ट क्रेडिट तो दे दिए होते ?
— Rahul Shrivastava ?? (@rahulsamvad) August 27, 2019
Pyaar kiya toh darna kya?
— Aryan Bose (@Aryanhelps) August 27, 2019
इश्क पर जोर नहीं !! काहे मोहब्बत के दुश्मन बनते हो भाई !?????
— लँगड़ा त्यागी (@vot4india) August 27, 2019
प्यार करने वालों को जब जब दुनिया तड़पायेगी
मोहब्बत रेलगाड़ी के नीचे घुस जायेगी?? pic.twitter.com/gAVpAy8ld4
— Ashish Tiwari (@tiwari_ashish1) August 19, 2019