आयकर विभाग ने बीजेपी के नेता सुशील वासवानी के घर आज छापेमार की है। वासवानी का होटल और रियल एस्टेट का कारोबार है। उसके अलावा महानगर सहकारी बैंक चलाते हैं जिसके चलते यह छापेमारी की गई है।
Photo courtesy: aajtakसुशील मध्यप्रदेश आवास संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। आयकर विभाग को ये सूचना मिली थी कि वासवानी जिस महानगर कॉपरेटिव बैंक के संचालक हैं उसमें नोटबंदी के बाद संदिग्ध गतिविधि हुईं हैं जो संदेह के दायरे में थी। वासवानी पर ये भी आरोप है कि उन्होंने कोऑपरेटिव बैंक के अपने खाते में आय से अधिक पैसा कैश के रूप में जमा किया था।
न्यूज़ 18 की खबर के अनुसार, आयकर विभाग की टीमों ने सुशील वासवानी के भोपाल में स्थित कार्यालय और घर दोनों जगह छापा मारा है
कॉपरेटिव बैंकों के तमाम दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग अभी तमाम जरूरी दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर जांच करेगी कि नोटबंदी के बाद से बैंक में किस तरह की गतिविधियां हुई हैं।