विदेशों में भारतीयों के हमले पर राहुल का PM मोदी पर वार, बोले- प्रधानमंत्री ‘डरे’ हुए हैं, इसलिए चुप हैं

0

राहुल गांधी ने विदेशों में भारतीयों पर लगातार हो रहे हमले पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर हमला किया है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ‘डरे’ हुए हैं, इसलिए चुप हैं। राहुल ने कहा, ‘अमेरिका में भारतीयों की हत्या हो रही है लेकिन प्रधानमंत्री ने इस बारे में एक भी शब्द नहीं कहा, वह डरे हुए हैं।’

फाइल फोटो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रामलीला मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘मोदी के पास 56 ईंच का सीना है। जब अमेरिका में हमारे युवक मारे जा रहे हैं, उन पर गोलियां बरसाई जा रही हैं तो नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं? उन्होंने एक भी शब्द क्यों नहीं कहा, क्योंकि मोदी झूठ की राजनीति करते हैं।’

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘भारतीय मूल के लोग और भारतीय नागरिक मारे जा रहे हैं और उन्हें धमकियां दी जा रही हैं और उन्हें विभिन्न देशों से वापस लौटने के लिए कहा जा रहा है लेकिन सरकार इस मामले पर चुप है।’ उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में अमेरिका में चार अलग-अलग घटनाएं हुईं, जिसमें एक भारतीय की गोली मारकर हत्या तक कर दी गई।

साथ ही उन्होंने कहा कि ‘मोदी जी, आप चुनावी अंदाज से बाहर आइए और सरकार चलाने की प्रक्रिया शुरू कीजिए, क्योंकि 34 महीने बीत चुके हैं। यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि पूरी दुनिया में भारतीय मूल के नागरिकों और भारतीय नागरिकों की रक्षा करें।’

Previous article‘UP में चुनाव लड़ रहे विधायकों की संपत्ति पांच साल में 82 फीसदी बढ़ी’
Next articleIndiGo pilot caught lying on reason for flight’s delay