90 के दशक में रातों रात स्टार बनने वाले अभिनेता राहुल रॉय बॉलीवुड में तो कमाल नहीं कर पाए लेकिन वह शनिवार(18 नवंबर) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए है। राहुल रॉय दिल्ली में भाजपा नेता और सांसद विजय गोयल की मौजूदगी में वे पार्टी में शामिल हुए।
फिल्म ‘आशिकी’ से प्रसिद्ध हुए अभिनेता राहुल रॉय का फिल्मी करियर समाप्त हो गया था जिसके बाद इन्होंने टेलिविजन पर भी कोशिश की लेकिन वहां भी कामयाबी नसीब नहीं हुई। इन दिनों देश में चुनावी हवा का मौसम गर्म है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी का दामन थामने के बाद शायद राहुल राॅय का करियर बन जाए।
बीजेपी से जुड़ने के बाद सोशम मीडिया पर राहुल राॅय ट्रेण्ड होने लगा और सैंकड़ों की तादात में लोगों ने अपनी प्रतिकियांए इस बारें में दी। जहां उनके बीजेपी में शामिल होने पर कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक चतुराई करार दिया वहीं राहुल राॅय का मजाक बनाते हुए कई टवीट् भी किए।
#RahulRoy के बाद जल्द ही उदय चॉपडा , डीनो मोरिया BJP मैं शामिल होंगे ?
— शेर दिल B I L L A ? (@kalia_987) November 18, 2017
नाम सुना सुना लगता है कोण हे ये ??https://t.co/2kakaITXot
— सुरज (@suraj_m95) November 18, 2017
https://twitter.com/SumedhShende/status/931795737548959744
#RahulRoy reading joining letter from #BJP ! pic.twitter.com/VwRr34ekrw
— Kumar Manish (@kumarmanish9) November 18, 2017
जब जहाज मे क्षमता से ज्यादा माल लोड हो जाता है।या तो वो डूबेगा या टूटेगा।
— Ashok.Jangid Ashok.j (@jangid1244667) November 18, 2017
#RahulRoy
BJP country ke youth ko employment de ya na de
Par
Bollywood ke saare flops actors ko employment Zaroor deta hai#bjp— SHUBHAM TICKOO (@tickooshubham) November 18, 2017
Delhiites u can’t go so wrong this time!!! pic.twitter.com/1SCxXBJWlF
— Arnaz Hathiram (@ArnazHathiram) November 18, 2017