देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने केंद्र पर अपना काम ठीक तरह से नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार विदेशी मदद को लेकर जिस तरह से बार-बार अपना सीना थपथपा रही है वो दयनीय है।
राहुल गांधी ने सोमवार (10 मई) को अपने ट्वीट में लिखा, “विदेशी सहारा पाने पर केंद्र सरकार का बार-बार छाती ठोकना निराशाजनक है। अगर मोदी सरकार ने अपना काम किया होता, तो ये नौबत ना आती।”
विदेशी सहारा पाने पर केंद्र सरकार का बार-बार छाती ठोकना निराशाजनक है।
अगर मोदी सरकार ने अपना काम किया होता, तो ये नौबत ना आती।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2021
राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के गांवों में फैलने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि ग्रामीण इलाकों में महामारी से निपटने के इंताम शहरों से बहुत बदतर है इसलिए अब शहरों की तरह गांव भी भगवान भरोसे हैं। गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘शहरों के बाद, अब गाँव भी परमात्मा पर निर्भर। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर अब गांव में बरपा रही है कहर।’’
शहरों के बाद, अब गाँव भी परमात्मा निर्भर! pic.twitter.com/KvJxN6fRIU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 9, 2021
राहुल गांधी कोरोना के मामलों में उछाल को देखते हुए सरकार से पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग कर चुके हैं। कांग्रेस ने पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पारदर्शिता की मांग करते हुए विभिन्न देशों से भारत को मिली राहत सामग्री से जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक करने का आग्रह किया था।