प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल के पहले दिन समाचार एजेंसी ANI को दिए अपने इंटरव्यू में राम मंदिर, लोकसभा चुनाव 2019, जीएसटी, नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक समेत कई मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे। पीएम मोदी ने न्यूज एजेंसी ANI को 95 मिनट का लंबा इंटरव्यू दिया। आप प्रधानमंत्री के 95 मिनट के इस इंटरव्यू को वर्ष 2019 की पहली राजनीतिक फिल्म भी कह सकते हैं।
हालांकि, कांग्रेस ने पीएम मोदी के इंटरव्यू को ‘पूर्वनियोजित’ करार दिया है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश के साथ प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू को लेकर संसद में तंज सका। राहुल ने बुधवार को लोकसभा में अपने भाषण में कहा कि पीएम मोदी ने ‘पूर्वनियोजित इंटरव्यू’ दिया। वहीं, इसका बाद राहुल ने संसद के बाहर कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिर से प्रकाश का मजाक बनाया।
प्रेस कॉन्फेंस में स्मिता प्रकाश को ‘अनुकूल पत्रकार’ बताते हुए तंज सका। राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री के पास आपके (मीडिया) सामने आने का साहस नहीं है। मैं यहां आता हूं। आप मुझसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। मैं हर सात से 10 दिनों में यहां आता हूं। क्या आपने कल प्रधानमंत्री का इंटरव्यू देखा? अनुकूल (pliable) पत्रकार थीं। वह खुद सवाल भी कर रही थीं और जवाब भी दे रही थीं।”
राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर स्मिता प्रकाश ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रकाश ने ट्विट कर राहुल गांधी को जवाब देते हुए लिखा है कि प्रिय राहुल गांधी आपने मुझ पर हमला करने के लिए प्रेस कॉन्फेंस में सस्ता हथकंडा अपनाया। मैं सवाल पूछ रही थी, जवाब नहीं दे रही थी। आप श्री मोदी पर हमला करिए लेकिन मेरा उपहास उड़ाना बेतुका है। देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष से यह उम्मीद नहीं थी।
Dear Mr Rahul Gandhi, cheap shot at your press conference to attack me. I was asking questions not answering. You want to attack Mr Modi, go ahead but downright absurd to ridicule me. Not expected of a president of the oldest political party in the country.
— Smita Prakash (@smitaprakash) January 2, 2019
प्रकाश की टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए राहुल गांधी से माफी की मांग की है। वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री जेटली ने ट्वीट करते हुए कहा कि आपातकाल की तानाशाह के पोते ने अपना असली डीएनए दिखा दिया है। उन्होंने एक स्वतंत्र संपादक को डराया और धमकी दी है। इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट उन्होंने कहा, ‘छद्म उदारवादी चुप क्यों हैं? एडिटर्स गिल्ड की प्रतिक्रिया का इंतजार है।’
The Grandson of the ‘Emergency dictator’ displays his real DNA – attacks and intimidates an independent Editor.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) January 3, 2019
Why are the pseudo liberals silent? Waiting for the Editors guild’s response.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) January 3, 2019
जबकि बीजेपी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू को ‘पूर्वनियोजित’ बताने पर कांग्रेस अध्यक्ष से माफी मांगने को कहा है। बीजेपी मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने ANI की संपादक स्मिता प्रकाश का बचाव किया और कहा कि गांधी द्वारा मीडियाकर्मी पर निशाना साधना पत्रकारों के बारे में कांग्रेस की मानसिकता दर्शाता है। बीजेपी नेता ने कहा कि यह स्वतंत्र पत्रकारिता के बारे में कांग्रेस की मानसिकता रही है। राहुल गांधी का डीएनए आपातकाल का है। उनकी पार्टी का पत्रकारिता को कुचलने का इतिहास रहा है। उन्हें अपनी ओछी टिप्पणियों के लिए देश के पत्रकारों से माफी मांगनी चाहिए।
इसके अलावा देश के तमाम बड़े पत्रकारों ने भी ट्वीट कर स्मिता प्रकाश पर तंज सकने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना की है। देखिए, पत्रकारों की प्रतिक्रियाएं:-
मोदी का इंटरव्यू लेने वाली @smitaprakash को विवाद में घसीटने के बजाय राहुल को भी अपनी पसंद के एक जर्नलिस्ट को इंटरव्यू दे देना चाहिए था. सवाल-जवाब की शर्तें भी पहले तय कर लेते….किसने रोका है? पत्रकारों को माध्यम ही रहने दें, निशाना क्यों बनाते हैं ?
— Manak Gupta (@manakgupta) January 2, 2019
Unfortunate that @RahulGandhi described @smitaprakash as a ‘pliable’ journalist in a press conf. shooting messenger is oldest game in town. from ‘presstitutes’ to ‘news traders’ there is a coarseness in discourse.. Mr Gandhi must rise above and show us he is different to others.
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) January 3, 2019
Take on your opponent, Mr Gandhi, don’t shoot the messenger. And remember a time before 2014 elections when you vetted qns for interviews too. With this nastiness you prove that political leaders- across the divide have little or no respect for the media. #SmitaPrakash https://t.co/xXE00R5WxZ
— Maya Mirchandani ???????? (@maya206) January 3, 2019
The constant targeting of journalists has become a sad reality – and it’s getting worse. Needs to stop. Some of the comments made about @smitaprakash by verified accounts are obnoxious and vile. https://t.co/yxn7Jg0USK
— Vikram Chandra (@vikramchandra) January 3, 2019
By using terms like "pliable", "presstitute","paid media",our political establishment, aided by their troll armies, show their scant respect for the fourth estate. Shameful comment by the Congress President. https://t.co/XJ3gGzOAXK
— Suhasini Haidar (@suhasinih) January 3, 2019
We journalists are sometimes PLIABLE and sometimes PRESSTITUTE. We have no confusion by the way that you are lords! Whatever u say has to be solemn only
— Sukesh Ranjan (@RanjanSukesh) January 3, 2019