“जो नफ़रत करे, वह योगी कैसा”: राहुल गाधी ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा तो मुख्यमंत्री के कार्यालय ने किया पलटवार

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘अब्बा जान’ वाले बयान की पृष्ठभूमि में मंगलवार को उन पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और कहा कि ‘जो नफरत करे, वह योगी कैसे हो सकता है।’ दूसरी तरफ, योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर अपराधियों के साम्राज्य पर बुलडोजर चलाना नफरत है, तो यह नफरत अनवरत जारी रहेगी।

राहुल गाधी

दरअसल, राहुल गांधी ने योगी आदित्यनाथ पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, ‘‘जो नफ़रत करे, वह योगी कैसा!’’

इस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘जिन्ह कें रही भावना जैसी। प्रभु मूरति तिन्ह देखी तैसी। और हां श्रीमान राहुल जी! अपराधियों और उपद्रवियों के साम्राज्य पर बुलडोजर चलाना अगर नफरत है, तो ये नफरत अनवरत जारी रहेगी।’’

उल्लेखनीय है कि, योगी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ‘अब्बा जान’ वाली टिप्पणी की थी।

पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार का परोक्ष रूप से उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा था, ‘‘अब्बा जान कहने वाले गरीबों की नौकरी पर डाका डालते थे। पूरा परिवार झोला लेकर वसूली के लिए निकल पड़ता था। अब्बा जान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे। राशन नेपाल और बांग्लादेश पहुंच जाता था। आज जो गरीबों का राशन निगलेगा, वह जेल चला जाएगा।’’

राहुल गांधी ने हाथरस में दलित युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या की घटना के एक साल पूरा होने पर एक फेसबुक पोस्ट में प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘न्याय का इंतजार जारी है। हाथरस की बेटी, देश की बेटी।’’

Previous articleजावेद अख्तर के मानहानि मामले में कंगना रनौत नहीं पहुंचीं कोर्ट, अदालत ने कहा- अगली सुनवाई पर नहीं आईं तो अरेस्ट वारंट होगा जारी
Next articleडॉक्टर कफील खान को बड़ी राहत; इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 2019 निलंबन मामले में यूपी सरकार के आदेश पर लगाई रोक, राज्य सरकार से जवाब तलब