“जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है”: गंगा नदी में शवों के मिलने को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

0

उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों में गंगा नदी में कई सड़ी-गली लाशें मिलने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शनिवार (15 मई) को परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कहता था, जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने शनिवार (15 मई) को अपने ट्वीट में लिखा, “जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है।” गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ एक न्यूज़ पेपर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। जिसमें दावा किया गया है कि, “गंगा किनारे 1140 किमी में 2 हजार से ज्यादा शव बरामद हुआ है।”

राहुल गांधी का यह तंज पीएम मोदी के एक पुराने बयान को टारगेट किया गया है। प्रधानमंत्री बनने से पहले लोकसभा चुनाव 2014 के प्रचार के दौरान वाराणसी में नरेंद्र मोदी ने कहा था, “न तो यहां मैं आया हूं और न ही मुझे भेजा गया है। मुझे तो मां गंगा ने यहां बुलाया है। यहां आकर मैं वैसी ही अनुभूति कर रहा हूं, जैसे एक बालक अपनी मां की गोद में करता है।”

दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि, गंगा किनारे बसे 27 जिलों में 2 हजार से ज्यादा लाशों का राज दफन है। कई जिलों में गंगा किनारे लाशें मिली हैं। उधर, केंद्र सरकार ने IIT कानपुर के एक्सपर्ट प्रो. विनोद तारे को इस मामले की जांच सौंपी है।

पिछले कुछ दिनों में गंगा नदी में या उसके किनारे कई शवों को देखा गया है और आशंका जताई जा रही है कि नदी में बह रहे शव कोविड-19 संक्रमितों के हैं। सबसे पहले ऐसा मामला बिहार के बक्सर के जिले में देखा गया था, जहां कई लाशें नदी में बहती पाई गई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों से ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं।

Previous articleVIDEO: अस्पताल में ‘लव यू जिंदगी’ गाने पर झूमने वाली कोरोना पीड़ित 30 वर्षीय महिला का निधन, आखिरी पलों में दिखाई थी हिम्मत
Next articleइजरायल और फलस्तीन के मुद्दे पर प्रियंका चोपड़ा की चुप्पी को लेकर यूजर ने उठाए सवाल, यास्मिन अल मसरी ने अभिनेत्री का बचाव करते हुए दिया जवाब