“सरकार गूंगी तो थी ही, अब शायद अंधी-बहरी भी है”; आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल को लेकर शनिवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार गूँगी तो थी ही, अब शायद अंधी-बहरी भी हो गई है इसलिए आशा बहिनों की बात नहीं सुनती। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना योद्धा बताते हुए कहा कि छह लाख आशा कार्यकर्ता सरकार की अनदेखी के कारण हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं।

आशा

राहुल गांधी ने एक ख़बर का लिंक शेयर करते हुए शनिवार (8 अगस्त) को लिखा, ‘‘आशा कार्यकर्ता देशभर में घर-घर तक स्वास्थ्य सुरक्षा पहुंचाती हैं। वे सच मायने में स्वास्थ्य योद्धा हैं लेकिन आज ख़ुद अपने हक़ के लिए हड़ताल करने पर मजबूर हैं।’’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘सरकार गूंगी तो थी ही, अब शायद अंधी-बहरी भी है।’’

बता दें कि, उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक, देश भर की आशाकर्मी अपनी कई मांगों को लेकर 7 अगस्त से दो दिन की हड़ताल पर हैं। आशा वर्कर्स की मांग है कि उन्हें बेहतर और समय पर वेतन मिले, और एक कानूनी स्थिति जो न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करे, ताकि जिस तरह वो देश के पिछड़े और पहुंच से दूर इलाकों में जाकर अधिकारियों की मदद कर रही हैं वो जारी रख सकें।

खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र की एक आशा वर्कर ने बताया कि वो सुबह 7 बजे से शाम के 5 बजे तक काम करती हैं। जिसके बदले उन्हें महीने का सिर्फ दो हजार रुपए मिलता है। आशा कार्यकर्ता बताती है कि उन लोगों को कोरोना के दौरान काम करने के लिए एक्सट्रा दो हजार रुपए महीना मिलने का वादा किया गया था, लेकिन वो भी अबतक नहीं मिले हैं।

Previous articleTaunted by Krushna Abhishek for stealing The Kapil Sharma Show, Archana Puran Singh finally reveals who she can share her judge’s chair with amidst disclosure on eloping by Parmeet Sethi
Next article“A friend forever”: Tina Ambani pens emotional note to wish this lady on her birthday; there’s Shloka Mehta, Arnab Goswami’s unthinkable act, Saif Ali Khan, Kareena Kapoor Khan, Taimur connection