राहुल गांधी ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना; ट्विटर पर शेयर किया ग्राफ

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि एक दिन जनता दुखी होकर इस ‘कुशासन’ का खत्मा करेगी।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ‘जीडीपी’ (गैस, डीजल और पेट्रोल) की कीमतों में बढ़ोतरी को दर्शाने वाला एक ग्राफ भी ट्विटर पर साझा किया। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘पुरानी लोककथाओं में ऐसे लालची कुशासन की कहानी होती थी जो अंधाधुंध कर वसूली करता था। पहले जनता दुखी हो जाती लेकिन अंत में जनता ही उस कुशासन को ख़त्म करती थी। असलियत में भी ऐसा ही होगा।’’

गौरतलब है कि, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को एक बार फिर 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, जिससे देश भर के पंपों पर इनकी खुदरा कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अपने उच्चतम स्तर 104.79 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 110.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। इसी तरह मुंबई में डीजल अब 101.40 रुपये प्रति लीटर और दिल्ली में 93.52 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleशाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के समय वायरल सेल्फी लेने वाले शख्स की मुश्किलें बढ़ी, पुणे पुलिस ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर; जानें क्या है पूरा मामला
Next articleRSMSSB Patwari Admit Card 2021: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड