कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि, देश के युवाओं को रोज़गार की ज़रूरत है और मोदी सरकार उन्हें रोज़गार देने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई है।

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने सोमवार (3 फरवरी) को ट्विटर पर लिखा, “वित्त मंत्री जी, मेरे सवालों से मत डरिए। मैं ये सवाल देश के युवाओं की ओर से पूछ रहा हूं, जिन्हें जवाब देना आपकी ज़िम्मेदारी है। देश के युवाओं को रोज़गार की ज़रूरत है और आपकी सरकार उन्हें रोज़गार देने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई है।”
वित्त मंत्री जी,
मेरे सवालों से मत डरिए । मैं ये सवाल देश के युवाओं की ओर से पूछ रहा हूं, जिन्हें जवाब देना आपकी ज़िम्मेदारी है।
देश के युवाओं को रोज़गार की ज़रूरत है और आपकी सरकार उन्हें रोज़गार देने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई है ।#JawabDoMantriJi pic.twitter.com/qe4ikhPV0j
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2020
बता दें कि, यह कोई पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने निशाना साधा हो। राहुल गांधी ने आम बजट पेश किए जाने से कुछ दिन पहले दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बारे में अनभिज्ञ हैं कि आर्थिक विकास को गति देने के लिए आगे क्या करना है।