VIDEO: …जब खुद राहुल गांधी ने घायल पत्रकार को अपनी कार में बैठाकर घाव पोछा और अस्पताल पहुंचाया, सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में राहुल गांधी गाड़ी में बैठे एक घायल शख्स की मदद करते दिख रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी अपने रूमाल से घायल शख्स के सिर पर लगी चोट को भी पोंछते नजर आए। दरअसल, घायल शख्स एक पत्रकार है और उनका नाम राजेंद्र व्यास है।

राहुल गांधी

जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी बुधवार दोपहर इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पार्टी के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। जब उनका काफिला हुमायूं रोड पर था तो उन्होंने पत्रकार राजेंद्र व्यास को सड़क पर घायल अवस्था में देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत अपना वाहन रुकवाया औऱ घायल पत्रकार को अस्पताल ले गए।

वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी घायल पत्रकार के सिर पर लगी चोट को रूमाल से पोंछ रहे हैं। इसे देखकर व्यास ने राहुल गांधी को फिर से उनका माथा पोछने के लिए कहा ताकि वह फुटेज को टीवी चैनल पर भेज सकें। उनके इस अनुरोध पर राहुल गांधी हंसते हैं और व्यास के माथे को फिर से पोछते हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद लोग राहुल गांधी की जमकर तारीफ कर रहें है।

बता दें कि, ये कोई पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी किसी घायल पत्रकार की मदद के लिए आगे आए हों। इसे पहले ओडिशा के भुवनेश्वर में फोटो खींचते हुए जब एक फोटो पत्रकार स्टेज से गिरकर घायल हो गए थे। उस समय भी राहुल गांधी भागकर पत्रकार को उठाया था और उसे सहारा दिया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

Previous articleक्या पत्रकार अभिसार शर्मा ने मोदी और योगी सरकार के खिलाफ बोलने के लिए बुजुर्ग को पैसे दिए?, जानें BJP ट्रोल आर्मी के दावों की सच्चाई
Next articleमिशन शक्ति: DRDO प्रमुख ने कहा कि दो साल पहले दी गई थी एंटी-सैटेलाइट मिसाइल परियोजना को मंजूरी