पीएम मोदी को राजनीति की TRP में ज्यादा दिलचस्पी है, हमारा मज़ाक उड़ाने वाले, आज कश्मीर जलने पर चुप हैं : राहुल गांधी

0

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में कांग्रेस संसदीय दल के बैठक की अध्यक्षता की, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला किया। राहुल ने सीपीपी बैठक में कहा, मोदी अपनी छवि में बंधे हुए हैं और केवल टीआरपी राजनीति में दिलचस्पी रखते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भारत को ऐसा प्रधानमंत्री नहीं दिया जिसकी पूरी राजनीति टीआरपी पर आधारित हो।

Photo courtesy: india today

राहुल गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कहा- पाकिस्तान के मुद्दे पर सरकार ने खुद को ‘‘विचित्र स्थिति’’ में डाल लिया है और उनकी नीति ‘‘पूरी तरह से असफल’’ रही है।

राहुल ने नोटबंदी पर कहा कि सारी नकदी काला धन नहीं है और सारा काला धन नकदी में नहीं है, प्रधानमंत्री भारत की नकदी आधारित अर्थव्यवस्था और काला धन आधारित अर्थव्यवस्था में भ्रमित हो गए हैं।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार की पाकिस्तान और कश्मीर नीति के साथ ही पीडीपी के साथ उसके गठबंधन पर सवाल उठाया।

राहुल ने कहा कि सरकार की पाकिस्तान नीति पूरी तरह विफल साबित हुई है। राहुल गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कहा कि इतिहास पीएम मोदी को मौकापरस्त बीजेपी-पीडीपी गठबंधन बनाकर देशविरोधी ताकतों को राजनीतिक जगह देने वाले व्यक्ति के तौर पर याद करेगा।

भाषा की खबर के अनुसार राहुल ने बैठक में कहा, “जो लोग हमारा मजाक उड़ाते थे वो आज कश्मीर के जलने पर चुपचाप बैठे हैं।”

Previous articleभाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में सरकार से पूछा, क्या क्रिकेट में सट्टेबाजी को वैध करने का विचार है ?
Next articleKolkata receives best cities award for tackling climate change