राहुल गांधी बोले- चिदंबरम को 106 दिन कैद में रखना बदले की कार्रवाई थी, मुझे विश्वास वो अपनी बेगुनाही करेंगे साबित

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने बुधवार (4 दिसंबर) को कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को 106 दिन तक कैद रखना बदले की कार्रवाई थी। उन्होंने यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट से पूर्व वित्तमंत्री को आईएनएक्स मीडिया मामले में मिली जमानत के कुछ ही देर बाद की।

राहुल गांधी

आईएनएक्स मीडिया केस में पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘माननीय पी चिदंबरम को 106 दिन तक कैद में रखना बदले की कार्रवाई थी। मैं खुश हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी। मुझे पूरा भरोसा है कि वह निष्पक्ष सुनवाई में स्वयं को निर्दोष साबित करेंगे।’

न्यायमूर्ति आर भानुमति की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने चिदंबरम को जमानत दी। 74 वर्षीय कांग्रेस नेता 21 अक्टूबर से हिरासत में थे। उन्हें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 16 अक्टूबर को धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार किया था।

न्यायमूर्ति आर भानुमति, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय की पीठ ने कुछ शर्तों के साथ 74 वर्षीय पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। कोर्ट ने दो लाख रुपये की जमानत राशि और इतनी ही राशि के दो मुचलकों पर जमानत देने का निर्णय लिया।

कांग्रेस नेता अदालत की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ेंगे, साथ ही वह न तो किसी गवाह से बात करेंगे, न ही इस मामले में कोई सार्वजनिक टिप्पणी करेंगे, न कोई साक्षात्कार देंगे।

Previous articleबिहार: बलात्कार-हत्या की घटनाओं को लेकर राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना, तेजस्वी यादव ने भी बोला हमला
Next articleOMG! Twitter explodes in anger after Siddharth Shukla caught violently assaulting Asim Riaz as Salman Khan, Bigg Boss makers face condemnation for biases