रिटायर्ड जनरल डीएस हुड्डा के बयान पर बोले राहुल गांधी: मोदी ने सेना का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक को ‘जरूरत से ज्यादा तूल दिए जाने’ संबंधी सेना के पूर्व अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डीएस हुड्डा के एक कथित बयान को लेकर शनिवार को पीएम मोदी पर हमला बोला और दावा किया कि मोदी ने सेना का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया और इस पर ‘उन्हें कोई शर्म नहीं है।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का उपयोग राजनीतिक लाभ के लिए किया और राफेल सौदे का इस्तेमाल अनिल अंबानी की पूंजी बढ़ाने के लिए किया।

फाइल फोटो: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार (8 दिसंबर) को डीएस हुड्डा के बयान से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आपने (हुड्डा) जवानों के एक सच्चे जनरल की तरह बात की है। भारत को आप पर गर्व है। हमारी सेना का इस्तेमाल निजी संपत्ति के तौर पर करने में प्रधानमंत्री को कोई शर्म नहीं है।’

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘उन्होंने (मोदी) ने राजनीतिक पूंजी के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का इस्तेमाल किया और अनिल अंबानी की पूंजी में 30 हजार करोड़ रुपये में बढ़ोतरी करने के लिए राफेल सौदे का इस्तेमाल किया।’

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) हुड्डा के बयान को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त्) हुड्डा आपका धन्यवाद कि आपने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिकरण किए जाने को बेनकाब कर दिया है। कोई भी हमारे बहादुर जवानों के पराक्रम और बलिदान का इस्तेमाल सस्ते तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए नहीं कर सकता।’

दरअसल, सेना के पूर्व अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डीएस हुड्डा ने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता पर शुरुआती उत्साह स्वाभाविक था, लेकिन इसको जरूरत से ज्यादा तूल दिया गया, जो अनुचित था।

गौरतलब है कि जब 29 सितंबर, 2016 को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। हुड्डा 29 सितंबर 2016 को नियंत्रण रेखा के पार की गई सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त उत्तरी सैन्य कमान के कमांडर थे। हुड्डा के बयान पर फिलहाल बीजेपी एवं सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली पाई है।

Previous articleविरोधियों से लड़ने के लिए मोदी ने सीबीआई और ईडी को ‘बंधुआ मजदूर’ बनाया: कांग्रेस
Next articlePM Modi faces social media roasting for allegedly ‘mocking’ Sonia Gandhi’s widow status