दुनिया के सात अजूबों में शुमार भारत की धरोहर ताजमहल को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा राज्य की पर्यटन स्थल की सूची से बाहर किए जाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मंगलवार(3 अक्टूबर) को ताज महल को पर्यटन स्थलों की सूची से बाहर किए जाने की एक खबर को शेयर करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘चौपट राजा’ कहकर तीखा हमला किया है।राहुल गांधी ने अंग्रेजी अखबार द हिंदू में छपी इस का लिंक शेयर करते हुए मंगलवार को ट्वीट किया, ”सूरज को दीपक न दिखाने से उसकी चमक नहीं घटती! ऐसे ही राज के लिए भारतेंदु (हरिश्चंद्र) ने लिखा था, ‘अंधेर नगरी, चौपट राजा’!”
सूरज को दीपक न दिखाने से उसकी चमक नहीं घटती! ऐसे ही राज के लिए भारतेंदु ने लिखा था, 'अंधेर नगरी, चौपट राजा'!https://t.co/4Mrq6Aevue
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2017
बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित यमुना नदी के किनारे सफेद पत्थरों से निर्मित अलौकिक सुंदरता की तस्वीर ‘ताजमहल’ न केवल भारत में, बल्कि पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुका है। लेकिन दुनिया के सात अजूबों में शुमार भारत की धरोहर ताजमहल को योगी सरकार ने अपने आधिकारिक पर्यटन स्थल की सूची से बाहर कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, योगी सरकार द्वारा यूपी पर्यटन की बनाई गई नई बुकलेट में ताजमहल को जगह नहीं दी गई है। सोमवार को जैसे ही यह खबर सामने आई सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो गया है। दरअसल, यूपी में हर वर्ष पर्यटन मंत्रालय की आधिकारिक बुकलेट जारी होती है। लेकिन इस बार का बुकलेट विवादों में घिर गया है क्योंकि इसमें ताजमहल को जगह नहीं दी गई है।
गोरखनाथ मंदिर और अयोध्या को मिली जगह
इस बार के नई बुकलेट में गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर को विशेष तौर पर जगह दी गई है। इसके अलावा नाथ संप्रदाय से ही जुड़े यूपी के बलरामपुर में स्थित देवी पाटन शक्ति पीठ को भी स्थान दिया गया है। इस बार की बुकलेट का पहला पेज वाराणसी की गंगा आरती को समर्पित किया गया है।
इस बार के बुकलेट की खास बात यह है कि इस बार इसमें अयोध्या को भी शामिल किया गया है। बुकलेट के बारहवें और तेरहवें पेज में अयोध्या के बारे में विस्तार से जिक्र किया गया है। रामलीला के चित्रों को भी बुकलेट में खास तौर से जगह दी गई है। ईको टूरिज्म से लेकर मंदिर टूरिज्म तक को इस बुकलेट में जगह मिली है लेकिन ताजमहल को नहीं।
गंगा आरती के भव्य दृश्य के साथ दूसरे पेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी की तस्वीर है। इस तस्वीर के साथ बुकलेट का उद्देश्य लिखा है। उसके आगे पर्यटन विकास योजनाओं के बारे में दिया गया है। पहले पेज के साथ ही छठवां और सातवां पेज भी गंगा आरती को समर्पित किया गया है।
‘सांस्कृतिक विरासत’ से पहले ही कर चुके हैं बाहर
बता दें कि इससे पहले योगी सरकार ‘ताजमहल’ को भारत की ‘सांस्कृतिक विरासत’ मानने से इनकार कर दिया था।पिछले दिनों 11 जुलाई को योगी सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 3,84,659.71 करोड़ रुपये के बजट पेश किया, हालांकि इस पूरे बजट में ‘ताजमहल’ का कोई जिक्र नहीं था।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के वित्त वर्ष 2017-18 के बजट में ‘हमारी सांस्कृतिक विरासत’ सेक्शन से ताजमहल गायब कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, 63 पन्नों के इस बजट में ‘ताजमहल’ का एक बार भी जिक्र नहीं किया गया।