ट्विटर अकाउंट लॉक होने पर जमकर बरसे राहुल गांधी, बोले- यह सिर्फ मेरी आवाज को नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों को चुप करने का है मामला

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए जाने पर माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट को जमकर लताड़ा और कहा है कि यह भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है। बता दें कि, ट्विटर ने राहुल गांधी का अकाउंट उसके नियमों के कथ‍ित उल्‍लंघन के बाद ‘लॉक’ कर दिया।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने शुक्रवार (13 अगस्त) को “ट्विटर का खतरनाक खेल” शीर्षक से यूट्यूब पर जारी एक वीडियो संदेश में ट्विटर पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप” कर रहा है। राहुल ने कहा कि ‘मेरा ट्विटर अकाउंट बंद करके, वे हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रहे हैं। एक कंपनी हमारी राजनीति तय करने लगी है और एक राजनेता के तौर पर मुझे यह पसंद नहीं।’

राहुल ने कहा, “मेरे ट्विटर एकाउंट को बंद करके वे हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे हैं। एक कंपनी हमारी राजनीति को परिभाषित करने के लिए अपना व्यवसाय कर रही है और एक राजनेता के रूप में मुझे यह पसंद नहीं है।” उन्होंने कहा, “यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है।” राहुल ने कहा, “भारतीयों के रूप में हमें यह सवाल पूछना है- क्या हम कंपनियों को यह अनुमति देने जा रहे हैं कि वह सिर्फ भारत सरकार के लिए हमारी राजनीति को हमारे लिए परिभाषित करे? क्या आगे आने वाले समय में यही होने वाला है? या हम खुद अपनी राजनीति को परिभाषित करेंगे?”

उन्होंने कहा कि, “यह हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है। यह राहुल गांधी पर हमला नहीं है, यह राहुल गांधी को चुप कराने की बात नहीं है। मेरे करीब 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं, आप उन्‍हें राय रखने के अधिकार से वंचित रख रहे हैं। यह ना सिर्फ अनुचित है, बल्कि वे उस विचार को भी चोट पहुंचा रहे हैं कि ट्विटर एक निष्‍पक्ष प्‍लेटफॉर्म है।”

बता दें कि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते दिल्ली में कथित बलात्कार और हत्या की शिकार नौ वर्षीय बच्ची के परिवार के साथ की तस्वीरें ट्वीट की थीं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने राहुल गांधी के ट्वीट का संज्ञान लिया और ट्विटर को नाबालिग पीड़िता की निजता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

Previous articleजंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी मामले में फरार हिंदू रक्षा दल के नेता पिंकी चौधरी की हथियारों के साथ तस्वीर वायरल, दिल्‍ली पुलिस कर रही छापेमारी; ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestPinkyChaudhary
Next articleAssault on Muslim youth by Jai Shri Ram chanting Hindutva thugs in Kanpur sends shockwaves across India, young daughter’s cry for mercy shames humanity