कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पिछले काफी अरसे से इंतजार सोमवार (4 दिसंबर) को समाप्त हो गया है। 47 वर्षीय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार सुबह अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। राहुल के नामांकन दाखिल करने के इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे। दरअसल राहुल गांधी का अध्यक्ष बनना तय है, क्योंकि उनके खिलाफ अभी तक किसी ने नामांकन नहीं किया है।
Photo: @INCIndiaराहुल गांधी द्वारा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करते ही बड़े से लेकर छोटे नेताओं की तरफ से शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई। राहुल गांधी के प्रस्तावक बने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें पार्टी का ‘डार्लिंग’ तक बता डाला। मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, ‘राहुल गांधी पार्टी के डार्लिंग हैं और वह हमारी पार्टी की महान परंपरा को आगे लेकर जाएंगे।’
Rahul Gandhi is a darling of the Congress and he will carry forward the great traditions of the party: Dr.Manmohan Singh pic.twitter.com/u7uKWZqWmd
— ANI (@ANI) December 4, 2017
जबकि पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने अंदाज में राहुल गांधी को ‘बब्बर शेर’ बताते हुए शुभकामनाएं दी। सिद्धू ने कहा कि, ‘100 भेड़ों के आगे एक शेर लगाओ तो भेड़ भी शेर हो जाती हैं और 100 शेरों के आगे एक भेड़ लगा तो शेर ढेर हो जाते हैं। यहां शेर नहीं बब्बर शेर है।’
100 bhedon ke aage ek sher lagao toh bheden sher ho jaati hain,100 sheron ke aage ek bhed laga do toh sher dher ho jaate hain. Yahan sher nahi babbar sher hai: Navjot Sidhu on #RahulGandhi pic.twitter.com/AShaDVNGvv
— ANI (@ANI) December 4, 2017
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी इस मौके पर दिल्ली में मौजूद हैं। उन्होंने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने के लिए अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं। सिंह ने कहा कि, ‘अगर आप मुझसे पूछे तो मैं कहूंगा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के गुण हैं और वह बहुत अच्छे प्रधानमंत्री बनेंगे।’
अन्य नेताओं ने भी ट्वीट कर दी बधाई
As Mr Rahul Gandhi files his nomination, I wish him the very best as Congress President. #IndiaWithRahulGandhi
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) December 4, 2017
https://twitter.com/RajaBrar_INC/status/937566701675192321?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Findia%2Fcongress-leaders-congratulates-rahul-gandhi-over-his-nomination-for-party-top-post-but-where-is-digv-1783359
Congratulations to RahulGandhi on his nomination as President of @INCIndia! Looking fwd to working w/him for India. #IndiaWithRahulGandhi pic.twitter.com/FZdU7iCuXf
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 4, 2017
Wish you all the best Mr. Rahul Gandhi as you file your nomination for the Presidentship of the Indian National Congress @OfficeOfRG #IndiaWithRahulGandhi
— Manish Tewari (@ManishTewari) December 4, 2017
Have no doubt that we will make tremendous strides under your unifying & progressive leadership @OfficeOfRG! Wish you the very best! Look forward to undertaking this journey of building an India of energy, opportunity & unity with you. #IndiawithRahulGandhi
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) December 4, 2017
बता दें कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते ही उनकी मां सोनिया गांधी का पार्टी प्रमुख के तौर पर 19 साल का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी 1998 से लेकर अब तक सबसे लंबे समय तक कांग्रेस अध्यक्ष रहीं। चुनाव मैदान में राहुल गांधी के एकमात्र उम्मीदवार रहने की संभावना है और कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनके चुनाव के लिए सभी रास्ते खुल गए हैं।