सोमवार को राहुल गांधी उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के चरखे वाली तस्वीर को लेकर निशाना साधते हुए बोलें कि अगले साल जब रामलीला होगा तो वहां भी भगवान राम मोदी का मास्क पहन कर आएंगे।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला बोला। कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि सिर्फ एक व्यक्ति का राज हो। सबकी आवाज खामोश हो जाए और बस वे अपने मन की बात कर सके।
उन्होंने कहा कि सीमा पर मौजूद जवान तिरंगे के लिए अपनी जान देता है। लेकिन भाजपा और आरएसएस ने तिरंगे को सैल्यूट नहीं करते।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल ने कहा कि खादी ग्राम उद्योग के कैलेंडर पर गांधीजी के जगह मोदीजी की तस्वीर लगाई गई। जिसने तिरंगे के लिए सीने पर तीन गोली खाई, उसकी तस्वीर हटा दी गई।
चरखा गरीबों का खून-पसीना है। एक तरफ मोदीजी इसके साथ फोटो लेते हैं, दूसरी तरफ दिन में 50 उद्योगपतियों से घिरे रहते हैं। नरेंद्र मोदी गरीबों की बात करते हैं, पर गरीबों के बीच नहीं जाते। इसके साथ ही राहुल ने लोगों को अपना फटा हुआ कुर्ता दिखाया और कहा है कि देखिए मैं फटा कुर्ता भी पहनता हूं।
#WATCH 'Hath ka nishaan har dharm mein dikhayi deta hai', Rahul Gandhi reiterates his Congress symbol statement in a rally in Rishikesh pic.twitter.com/KHBYkaNHy4
— ANI (@ANI) January 16, 2017