बीमार राहुल गांधी ने रद्द किया तीन राज्यों का दौरा

0

काँग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बीमार हो गए हैं। राहुल को तीन राज्यों पुड्डुचेरी, तमिलनाडु और केरल में चुनावी दौरे के लिए जाना था, लेकिन फिलहाल उन्होंने अपना दौरा टाल दिया है। दैनिक भास्कर के मुताबिक राहुल गांधी ने खुद इस बारे में ट्वीट किया।

राहुल ने कहा, ”अफसोस की बात है कि मुझे रविवार से बुखार है। डॉक्टरों ने मुझे दो दिन आराम करने की सलाह दी है। मैं पुड्डुचेरी, तमिलनाडु और केरल के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं। मुझे उनके बीच 10 और 11 मई को रहने का मौका नहीं मिलेगा। मैं अपनी विजिट्स के शेड्यूल के बारे में आपको अपडेट रखूंगा।“

गौरतलब है कि सोमवार को ही राहुल को जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं ने राहुल की सिक्युरिटी को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात भी की थी।

Previous articleजादवपुर विश्वविद्यालय: एबीवीपी की धमकी, काट दी जाएंगी देशद्रोही वामपंथी छात्रों की टांगें
Next articleThis ‘Collector Bro’ in Kerala is a Facebook sensation. Read why