RSS मानहानि केस में राहुल गांधी को भिवंडी कोर्ट से मिली जमानत, कहा- गांधीजी की सोच के लिए लड़ रहा हूं

0

आरएसएस मानहानि केस में राहुल गांधी को बुधवार भिवंडी कोर्ट से जमानत मिली है।

राहुल मंगलवार को ही भिवंडी आ गए थे। बता दें कि राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान आरएसएस पर आरोप लगाया था कि आरएसएस कार्यकर्ताओं ने गांधी जी की हत्या की थी।

Photo: Indian Express

जनस्त्ता की खबर के अनुसार, जिसके बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के एक स्थानीय पदाधिकारी राजेश कुंटे ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। बुधवार को राहुल गांधी भिवंडी में मैजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश हुए थे। यहां उन्हें जमानत दी गई और केस की अगली सुनवाई 28 जनवरी को होगी।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 6 मार्च 2014 को मुंबई के भिवंडी इलाके में एक रैली की थी। रैली के दौरान राहुल ने कहा था “आरएसएस के लोगों पर महात्मा गांधी की हत्या की है।”  इस बयान के बाद आरएसएस की एक शाखा के सेक्रेटरी राजेश कुंटे ने राहुल के खिलाफ भिवंडी के लोकल कोर्ट में क्रिमिनल केस दर्ज करवाया था।

Previous articleसुषमा स्वराज की किडनी फेल, एम्स में भर्ती, बोलीं- भगवान कृष्णा मुझे आशीर्वाद देंगे
Next articleशादी के जश्न में हिंदू महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साध्वी देवा ठाकुर ने चलाई गोलियां, एक की मौत, 3 घायल