डोकलाम के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने PM मोदी पर कसा तंज

0

चीन द्वारा दक्षिणी डोकलाम के लिए नया रास्ता खोले जाने की खबरों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार(21 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया कि क्या वह ‘हगप्लोमेसी( गले लगाने की नीति)’, रक्षा मंत्री पर आरोप लगाकर अथवा सार्वजनिक तौर पर हल्ला मचा कर इस पर प्रतिक्रिया करेंगे?

file photo- @OfficeOfRG

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘डोकलाम में फिर चीन का मौसम। इस बार मोदी जी किस तरह से प्रतिक्रिया करेंगे? 1. हगप्लोमेसी, 2. आरएम( रक्षा मंत्री) पर आरोप लगाकर, 3. सार्वजनिक तौर पर हल्ला मचाकर, 4. उपरोक्त सभी।’

उन्होंने अपनी इस खबर के साथ एक खबर भी टैग की है जिसमें दावा किया गया है कि चीन ने दक्षिणी डोकलाम पहुंचने के लिए चुपचाप और चतुराई से एक नया रास्ता तलाश लिया है।

भारत ने सात माह पहले क्षेत्र में चीन की निर्माण गतिविधियों को रूकवा दिया था। बता दें कि, राहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी डोकलाम में चीन की तैनाती के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनकी सरकार पर हमला बोलती रही है।

Previous articleMark Zuckerberg breaks silence hours after Cambridge Analytica scandal kicks off political storm in India
Next articleदिल्ली: ‘विश्व जल दिवस’ के मौके पर ‘हमारा बचपन’ की तरफ से किया गया समारोह