देश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, विकास के जुमलों से कोसों दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक ख़बर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “विकास के जुमलों से कोसों दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर। मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फ़ेल हैं।”
बता दें कि, जिस ख़बर को राहुल गांधी ने शेयर किया उसमें बताया गया है कि, सिलिंडर के दाम बढ़ने से 42 फिसदी लोगों ने एलपीजी से खाना बनाना छोड़ दिया है। जिसक कारण फिर से लकड़ी का इस्तेमाल होने लगा है।
विकास के जुमलों से कोसों दूर,
लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर।मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फ़ेल हैं।#PriceHike pic.twitter.com/IwEUBUe0un
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 6, 2021
इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा था, “दिवाली है। महंगाई चरम पर है। व्यंग्य की बात नहीं है। काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता।”
दिवाली है।
महंगाई चरम पर है।
व्यंग्य की बात नहीं है।काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 3, 2021
बता दें कि, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोलते नजर आते रहे हैं। इससे पहले भी कई बार उन्होंने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम में हो रही लगातार बढ़ोतरी को लेकर केद्र सरकार को घेरा था।