“महंगाई चरम पर है, काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता”: राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने लगातार बढ़ती महंगाई के मुद्दों को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा, “दिवाली है। महंगाई चरम पर है। व्यंग्य की बात नहीं है। काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता।”

बता दें कि, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोलते नजर आते रहे हैं। इससे पहले भी कई बार उन्होंने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम में हो रही लगातार बढ़ोतरी को लेकर केद्र सरकार को घेरा था।

Previous article“क्या महंगाई पर जनता की नींद खुल गई है?”: उपचुनाव के नतीजों को लेकर न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर अमिश देवगन ने BJP प्रवक्ता से किया सवाल तो मिला ऐसा जवाब; वीडियो वायरल
Next article“हम अपने आंदोलन को मध्य प्रदेश में भी करेंगे तेज”: किसान नेता राकेश टिकैत ने किया बड़ा ऐलान, बोले- “मोदी सरकार को कंपनियां चला रही हैं”