कांग्रेस पार्टी के स्‍थापना दिवस पर बोले राहुल, प्रधानमंत्री के यज्ञ में चढ़ी आम आदमी की बलि

0

कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर राहुल गाँधी ने नोटबंदी पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया है। नोटबंदी के फैसले की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘मोजी जी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ वह एक यज्ञ कर रहे हैं। 8 नवंबर को उन्होंने कहा कि मैं एक यज्ञ कर रहा हूं और हर यज्ञ में किसी की बलि चढ़ती है।’

 

कांग्रेस के 132वें स्थापना दिवस पर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,’कांग्रेस आपकी सुनती है, आपके लिए काम करती है। कांग्रेस यह विचार है कि यहां मेरे विचार ही महत्वपूर्ण नहीं, मैं आपके विचार भी सुनूंगा। हालांकि पीएम मोदी बस अपने मन की कर रहे हैं।

 मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘हम देख सकते हैं कि यह कितना विनाशकारी निर्णय साबित हो रहा है। देश के लोगों का पैसा लूट लिया गया। मोदी ने क्यों लोगों पर इस तरह की पाबंदी लगाई? वह बस लोगों में अपना डर बिठाना चाहते हैं।

नोटबंदी के बाद आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पहले हिमाचल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस देश को दो हिस्सों में बांटने का काम किया है।

 नोटबंदी का फैसला गरीबों, मजदूरों और माध्यम वर्ग के खिलाफ है। इस लड़ाई में एक तरफ 1 प्रतिशत अमीर और दूसरी तरफ 99 प्रतिशत गरीब है।
Previous articleJ&K High Court orders release of hardliner Masrat Alam
Next articleAfter three-month ban, Kashmir daily back on the stands