पीएम मोदी और राहुल गांधी की शुक्रवार को हुई मुलाकात के बाद से नोटबंदी का विरोध कर रहे विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैै। इस मुलाकात पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर पूछा – राहुल जी, मोदीजी के पर्सनल करप्शन के बारे में कब बताएंगे?
Rahul ji, when r u exposing Modiji's "personal corruption"? https://t.co/ACpGRVLcSx
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 17, 2016
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए न सिर्फ अपनी नाराजगी जाहिर की है, बल्कि राहुल गांधी पर एक बार फिर तंज कसा है। शनिवार सुबह केजरीवाल ने राहुल गांधी के उस ट्वीट को री-ट्विट किया जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पीएम से अपनी मुलाकात का जिक्र किया था
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक पिछले दिनों राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी भ्रष्टाचार के सबूत हैं। प्रधानमंत्री उनसे डरे हुए हैं, इसलिए उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने दावा किया था कि जब वे संसद में बोलेंग तो प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार का गुब्बारा फूट जाएगा।