एशियन गेम्स 2018: 25 मीटर एयर पिस्टल में शूटर राही सरनोबत ने भारत को दिलाया चौथा गोल्ड

0

जकार्ता में चल रहे एशियाई खेलों में भारत की झोली में एक और पदक आ गिरा है। मंगलवार (22 अगस्त) को 25 मीटर एयर पिस्टल में भारत की महिला शूटर राही सरनोबत ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। 27 वर्षीय राही ने इसी के साथ इतिहास रच दिया। यह इस एशियन गेम्स में भारत का 11वां पदक है। जबकि यह भारत का मौजूदा एशियन गेम्स में चौथा गोल्ड मेडल है।

इससे पहले राही जीवन सरनोबत ने अपना अच्छा प्रदर्शन कर यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में बुधवार को महिलाओं की 25 मिटर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई किया था। राही ने प्रिसिशन में 288 अंकों के साथ सातवां स्थान हासिल किया। वहीं रैपिड में उन्हें 580 अंकों के साथ सातवां स्थान ही हासिल हुआ था।

वहीं, इस इवेंट में पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर खराब प्रदर्शन के कारण जल्दी ही पदक की दौड़ से बाहर हो गई। फाइनल में 16 साल की मनु सिर्फ 16 प्वाइंट ही हासिल कर सकीं। वहीं इसी इवेंट में रही सरनोबत अचूक निशाना लगाती रहीं।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भारत के 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने पदार्पण करने के साथ ही स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था। यह भारत की झोली में तीसरे दिन गिरा पहला और कुल तीसरा स्वर्ण पदक था। सौरभ ने एशियाई खेलों में इस स्पर्धा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 240.7 अंक हासिल किए और सोना जीता।

 

Previous articleVIDEO: …जब हाईटेंशन इलेक्ट्रिक टॉवर के ऊपर चढ़ गया शख्स, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप
Next articleउत्तर प्रदेश: पांच साल की चचेरी बहन से युवक ने किया बलात्कार, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल