राघव जुयाल ने ‘डांस दीवाने 3’ के सेट पर असम की कंटेस्टेंट का मजाक उड़ाने पर दी सफाई, मांगी माफी

0

टेलिविजन पॉप्युलर डांस रीऐलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ के होस्ट राघव जूयाल का एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है और उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

राघव जूयाल

दरअसल, डांस दीवाने 3 के शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स राघव जूयाल पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि राघुव मजाक में चाइनीज में बोलते हुए असम से आई कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा को बुलाते हैं। इस दौरान राघव, मोमो और चाऊमीन जैसे शब्दों का भी प्रयोग करते हैं।

इसके बाद सोशल मीडिया पर राघव को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि यह नस्लवादी टिप्पणी है और नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को चाइनीज कहा जाना गलत है।

असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने भी इस मामले में ट्वीट कर इसकी निंदा की है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि, मेरे संज्ञान में ये मामला आया है, जिसमें पॉपुलर रियलिटी शो होस्ट ने गुवाहाटी की युवा प्रतिभागी के खिलाफ नस्लवादी शब्दों का इस्तेमाल किया है। ये शर्मनाक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है। नस्लवाद का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है और हम सभी इसकी स्पष्ट रूप निंदा करनी चाहिए।

हालांकि, सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद राघव जूयाल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो साझा कर लोगों से माफी मांगी है। राघव ने सफाई देते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। राघव ने कहा कि उनकी टिप्पणी नस्लवादी नहीं दी बल्कि गुंजन ने ही यह दावा किया था कि वह चाइनीज में बात कर सकती है। राघव का यह भी कहाना है कि वह नस्लवादी नहीं है और नॉर्थ-ईस्ट में उनके खास दोस्त और फैमिली के लोग रहते हैं।

राघव ने सफाई देते हुए अपने बयान में कहा कि, “दरअसल, जब असम के गुवाहाटी से आई गुंजन से पूछा गया था कि डांस के अलावा उनकी हॉबी क्या है, तो उसने कहा था ‘मैं चाइनीज में बात कर सकती हूं। मेरे अंदर ये टैलेंट भी है।’ बच्चे इसी तरह से बात करते हैं और जब हम उसे सुनाने के लिए कहते थे तो वह ‘जिबरीश चाइनीज’ में बोला करती थी। जिस एपिसोड का क्लिप वायरल हो रहा है, उसमें मैं उस बच्ची को उसी के अंदाज में स्टेज पर बुला रहा हूं।

राघव आगे कहते हैं कि वे खुद नॉर्थ ईस्ट से जुड़े हुए हैं। उनके बहुत सारे दोस्त नॉर्थ ईस्ट से हैं। ऐसे में उनका और न ही उनके चैनल का ऐसा उद्देश्य हो सकता है। फिर भी अगर किसी को ठेस पहुंची है तो उसके लिए वे माफी मांगते हैं।

बता दें कि, डांस दीवाने 3 में माधुरी दीक्षित, रेमो डिसूजा, तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे बतौर जज नजर आते हैं। यह शो दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जाता है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleलोग भूख से मर रहे हैं, केंद्र इस संबंध में योजना बनाए: सुप्रीम कोर्ट
Next articleHaryana civil services JB prelims 2021: हरियाणा सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी, highcourtchd.gov.in पर जाकर ऐसे करें चेक