मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शुरूआती चरण में ही साफ कर दिया है कि प्रदेश में वह पीएम मोदी के नारे सबका विकास और सबका साथ लेकर कार्य करेंगे, लेकिन उनके भक्तों को सीएम योगी की यह बात पसन्द नहीं आ रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री के विचारों पर ही सवाल उठाना शुरू कर दिया है।
ताजा मामला है मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के लोगों ने हनुमान जयंती और हजरत अली के जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदेशवासियांे की दी। इसमें हनुमान जयंती तक बधाई देना तो उनके भक्तों को अच्छा लगा लेकिन हजरत अली के जन्मदिन पर बधाई देना भक्तों को नागवार गुजरा। उन्होंने सीएम योगी पर ही सवाल उठाने शुरू कर दिए।
हजरत अली के जन्म दिन पर प्रदेशवासियों को बधाई
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 11, 2017
मुख्यमंत्री योगी बिना किसी भेदभाव के अपने कार्यो को अंजाम दे रहे है जबकि मीडिया का एक तबका उनकी हिन्दू छवि को मुसलानों के खिलाफ जहर उगलने वाला दिखाने पर अमादा है इसके विपरित लगातार योगी सरकार सबका साथ सबका विकास पर जोर दे रही है।
मुख्यमंत्री योगी के चाहने वालों ने अलग-अलग तरह से हजरत अली के जन्म दिन पर बधाई देने पर सीएम योगी पर सवाल उठाते हुए अपनी नाराजगी जताई।
मेरे हनुमान जयंती पर किसी कठमुल्ले ने शुभकामनाएँ दी क्या।
— दयानन्द सिंह चंदेल (@Singhfatwah) April 11, 2017
https://twitter.com/Veer_Yoddha/status/851612420774801409
सर आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी!?
— Kumar Aditya (@TheAgniveer) April 11, 2017
सर ये तो कुछ ज्यादा हो गया,आज हामिद अंन्सारी से हनुमान जयन्ती की शुभकामनाये लीजिये
— pradeep kumar (@pradeep96640342) April 11, 2017
आपसे निवेदन है कि किसी अली-खां के जन्मदिन या ईद, ताजिया की बधाई जैसा कुछ न बोलें। हिन्दुत्व पर कायम रहें, सत्ता बची रहेगी।'' #I_hate_you
— Anurag Trivedi (@anurag_trivedi1) April 11, 2017
हमें न सिखाईये मानवता, आपको मानवता याद करायेगें।
— दयानन्द सिंह चंदेल (@Singhfatwah) April 11, 2017
मुझे ये प्रेम न भाया महाराज जी ?
— Ankitsaxena (@Ankitsaxena0005) April 11, 2017
हम कभी किसी मुर्दे की कब्र पर नाक नहीं रगडते।।
— Ram Gangwar (@RamGangwarkurmi) April 11, 2017
https://twitter.com/Khushireturns/status/851775979626299393
2019 पता लग जई तुमहु का अब
— Anurag Trivedi (@anurag_trivedi1) April 11, 2017