पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार कंदील बलूच के भाई पर लगा उसकी हत्या का आरोप

0

पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार कंदील बलूच का भाई और चचेरा भाई उन तीन लोगों में शामिल हैं जिन्हें पंजाब प्रांत की एक अदालत ने उसकी हत्या के लिए आरोपित किया है। झूठी शान की खातिर की गई हत्या की इस घटना ने इस देश को स्तब्ध कर दिया था।
मुल्तान शहर में जिला अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सईद अहमद रजा ने सोमवार को तीनों आरोपियों को अभ्‍यारोपित किया। उनमें कंदील के भाई वसीम, उसका चचेरा भाई हक नवाज और टैक्सी चालक अब्दुल बासित शामिल हैं। हालांकि, संदिग्धों ने कोई अपराध करने की बात से इनकार किया है। चौथे सह आरोपी जफर हुसैन खोसा को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है।
भाषा की खबर के अनुसार, पुलिस ने दावा किया कि वसीम ने इलाके के मजिस्ट्रेट के समक्ष यह कबूल किया कि उसने अपनी बहन की हत्या की थी।लेकिन आरोपी के वकील ने ऐसे इकबालिया बयान से इनकार किया। अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख आठ दिसंबर तय की है। साथ ही इसने गवाहों को अपने समक्ष पेश का निर्देश दिया।
वहीं दूसरी ओर लाहौर उच्च न्यायालय की मुल्तान पीठ ने चालक अब्दुल बासित की जमानत मंजूर कर ली। गौरतलब है कि 25 वर्षीय कंदील लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दूर मुल्तान स्थित अपने घर में 16 जुलाई को मृत पाई गई थी। उसके पिता ने आरोप लगाया था कि उसके छोटे भाई वसीम ने झूठी शान की खातिर उसकी हत्या कर दी। वसीम ने कथित तौर पर कबूल किया है कि उसने झूठी शान की खातिर अपनी बहन की हत्या की थी।
Previous articleISRO successfully launches third remote sensing satellite RESOURCESAT-2A
Next articleSupreme Court to hear BCCI plea seeking funds for India-England tests at 3 pm on Wednesday