रियो में रजत पदक विजेता सिंधु डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में

0

रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु डेनमार्क ओपन प्रीमियर सुपर सीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गईं, उन्होंने चीन की बिंगजियाओ को सीधे गेमों में हराया. छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने 21.14, 21.19 से जीत दर्ज की।

भाषा की खबर के अनुसार,  सिंधु और बिंगजियाओ के बीच यह चौथा मुकाबला था, जिसमें से दो बार सिंधु हारी थी. उसे एकमात्र जीत अप्रैल में मलेशिया ओपन में मिली थी। इस जीत से सिंधु का बिंगजियाओ के खिलाफ रिकॉर्ड 2.3 का हो गया। अब उसका सामना जापान की सायाका सातो से होगा।

Previous articleNew Hizbul video reminds of Burhan Wani, militants seen hugging and laughing in orchard
Next articleAmid row over Karan Johar Film, producers to meet Rajnath Singh