आप भी देखिए: क्यों वायरल हो रहा ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू का ये फोटोशूट

0

रियो में भारत का नाम रोशन करने वाली और भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु ने हाल ही में ‘जस्ट फॉर वुमन’ मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराया है।

इस फोटोशूट में काफी सुंदर दिख रही है। अभी तक आपने पीवी सिंधु को सिर्फ मैदान में खेलते ही देखा होगा लेकिन उनका फोटोशूट में दिखाया हुआ ग्लैमरस लुक वाकई में हैरान करने वाला है। आप भी देखिए पीवी सिंधु की फोटोशूट की खूबसूरत तस्वीरे।

पीवी सिंधु का आत्मविश्वास उनके चेहरे पर साफ नजर आता है। 21 साल की सिंधु अपनी उपलब्धियों के लिए अपने कोच के साथ अपने परिवार को भी श्रेय देती हैं। वह बताती हैं कि किस तरह इस सफलता को हासिल करने के लिए उन्हें बहुत सारी चीजों का त्याग करना पड़ा।

इस मैगजीन के लिए फोटोशूट के दौरान उन्होंने खुद से जुड़ी कुछ बातें भी शेयर कीं।  सिंधू ने बताया कि उन्होंने 8 साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था। जब वो 10 साल की हुईं तो उन्होंने कोच पी. गोपीचंद से ट्रेनिंग लेना शुरू किया।

ओलिंपिक तैयारियों को लेकर उन्होंने बताया कि, इस दौरान ना तो उनके पास मोबाइल रहता था और ना ही उन्हें जंक फूड खाने की आजादी थी।


ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने को उन्होंने केवल शुरुआत बताया। उनके मुताबिक उनकी भूख और बड़ी है।
सिंधू ने पहले इस मैगजीन के कवर पेज पर टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और स्टार शटलर साइना नेहवाल भी नजर आ चुकी हैं।

Previous articleजब अंधे राष्ट्रवादियों ने पणजी के सिनेमाघर में एक अपाहिज को पीट डाला
Next articleIAF’s Mi-17 helicopter crash-lands in Uttarakhand