बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर जीता वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब

0

भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए रविवार को वर्ल्ड टूर फाइनल्स में इतिहास रच दिया है। उन्होंने वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। वे यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई। जबकि यह उनके करियर का 14वां और सीजन का पहला खिताब है। महिला एकल फाइनल में उन्होंने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-19, 21-17 हराकर पहली बार इस टूर्नमेंट के खिताब पर कब्जा किया।

फाइल फोटो

चीन के ग्वांग्झू में खेले गए फाइनल में पीवी सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को हरा दिया। उन्होंने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-19, 21-17 हराकर पहली बार इस टूर्नमेंट के खिताब पर कब्जा किया। ओकुहारा ने सिंधु को 2017 के वर्ल्ड चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में मात दी थी।

Previous articleGeneral Bipin Rawat called regressive, embarrassment for army for ‘peeping’ comments on combat roles for women
Next articleZee News sends Rs 1,000 crore defamation notice to Navjot Singh Sidhu