देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने करीब 1.77 अरब डॉलर (करीब एक लाख 13 हजार करोड़ रुपये) का फर्जीवाड़ा पकड़ा है।
फाइल फोटोनवभारत टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक ने मुंबई के एक ब्रांच से जालसाजी के जरिए अनधिकृत ट्रांजैक्शन को पकड़ा है जो कुछ चुने हुए अकाउंट होल्डर को फायदा पहुंचा रहा था। बैंक ने बाम्बे स्टॉक ऐक्सचेंज को इसकी जानकारी दी है।
ख़बर के मुताबिक, पीएनबी ने हालांकि इस फर्जीवाड़े में शामिल किसी शख्स का नाम नहीं लिया है, लेकिन कहा है कि उसने इसके बारे में जांच एजेंसियों को जानकारी दे दी है। बैंक ने बताया कि वह बाद में इस बात का आकलन करेगा कि क्या इन ट्रांजैक्शन से उसकी कोई देनदारी तो नहीं बनती है।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस जानकारी के सामने आने के बाद पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूट गया। हालांकि बुधवार (14 फरवरी) को शुरुआती कारोबार में पीएनबी का शेयर 5.7% तक गिर गया था।