जब महिला दरोगा ने दूल्हा बनकर अपनी सहली के साथ लिए सात फेरे

0

पंजाब के जालंधर जिले में हुई एक शादी इन दिनों पूरे देश में चर्चित हो रही है। पंजाब पुलिस की एक महिला दरोगा ने अपनी सहेली के साथ शादी रचाई। जिसमें परिवार, दोस्तों और चाहने वालों ने ‘दूल्हा-दुल्हन’ के इस खास दिन को धूमधाम से मनाया। इस तरह की शादी पंजाब में पहली बार मानी जा रही।

photo- जनसत्ता

इस समलैंगिक शादी के समारोह में हर कोई खुश और उत्साही नजर आया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात महिला का नाम मंजीत कौर बताया जा रहा है। शादी से पहले बकायदा रस्मों रिवाज के साथ बारात भी निकाली गई, जिसमें दोनों परिवारों ने हिस्सा लिया।

शादी के दौरान मंजीत ने सिर पर लाल रंग की पगड़ी पहनकर बिल्कुल दुल्हे सजी थीं। वहीं, उनकी सहेली दुल्हन के लाल रंग के जोड़े में तैयार होकर पहुंची। मंजीत बारात लेकर मंदिर पहुंची और सहेली के साथ सात फेरे लिए, दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मंजीत तलाकशुदा है और जिस सहेली से उन्‍होंने शादी की वो भी तलाकशुदा है। वहीं इस शादी पर मंजीत ने कहा कि हम अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रही हैं। लेकिन महिला सब इंस्पेक्टर ने अपनी ही सहेली के साथ शादी करके सबको चौंका दिया।

बता दें कि, इससे पहले पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी 30 वर्षीय ट्रांसजेंडर महिला श्री घटक ने पिछले साल कोलकाता में पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाज से संजय से शादी रचाई थी। श्री घटक जन्म से लड़का हैं, लेकिन उन्होंने संजय से शादी करने के लिए सर्जरी करवाकर लड़की बनी थी।

 

 

Previous articleMCD चुनाव में जीत को सुकमा में शहीद हुए CRPF जवानों को समर्पित करेगी BJP, नहीं मनाएगी जश्न
Next articleJ&K govt bans 22 social media sites including Facebook, YouTube, Twitter and Skype for a month