पंजाब के 48 मतदान केंद्रों पर 9 फरवरी को दोबारा होगी वोटिंग, चुनाव आयोग का आदेश

1

पंजाब के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 48 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान होंगे. चुनाव आयोग ने यह आदेश दिए। निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने यहां मंगलवार को कहा कि पुनर्मतदान नौ फरवरी यानि आगामी गुरुवार को होगा।

जिन विधानसभा क्षेत्रों में फिर से वोटिंग होनी हैं, उनमें मजीठा, संगरूर, मुक्तसर, मोगा तथा सारदुलगढ़ शामिल हैं।

Previous articleSardarji jokes: Courts can’t lay down moral guidelines, says Supreme Court
Next articleTN CM Panneerselvam openly revolts against VK Sasikala