पंजाब के CM अमरिंदर सिंह बोले- लाल बत्ती छोड़ें पार्टी के नेता

0

पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार(25 मार्च) को पंजाब कांग्रेस के अपने सभी सहयोगियों से कहा कि वे पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में लोगों के प्रति जताई गई प्रतिबद्धता के तहत अपनी गाड़ियों से लाल बत्ती हटाकर उदाहरण पेश करें।

फोटो: HT

उन्होंने एक बयान में कहा कि ‘घोषणा पत्र में जताई गई प्रतिबद्धताओं और जनता से किए गए वादों को पूरा करने की सामूहिक जिम्मेदारी सभी पार्टी सदस्यों की है।’

उन्होंने कहा कि ‘लोगों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के तौर पर यह हमारा दायित्व और कर्तव्य है कि हम न सिर्फ अपने वादे पूरे करें बल्कि सकारात्मक भावना से ऐसा करें’। पंजाब में 10 साल बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुयी है। इसी साल फरवरी में पंजाब में चुनाव हुये थे।

Previous articleSP youth wing leader arrested in cheating case: Delhi Police
Next article‘Maximum human trafficking cases in WB followed by Rajasthan’