उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब समेत पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान समाप्त हो चुके हैं। सभी पांच राज्यों के लिए हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना आज(11 मार्च) हो रहा है। कुछ ही घंटों में यह साफ हो जाएगा कि पंजाब में तीसरी बार बीजेपी-अकाली की सरकार बनेगी, या फिर पंजाब के लोगों ने बदलाव का विकल्प चुना है।
सवाल यह भी है कि इस बार 10 साल के बाद क्या कांग्रेस को फिर से सत्ता मिलेगी। या फिर राज्य में पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी(आप) का राज तिलक होगा। पंजाब के सभी 117 विधानसभा सीटों पर एक साथ चार फरवरी को मतदान हुआ था। पंजाब में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी(आप), कांग्रेस और अकाली-भाजपा गठजोड़ के बीच है।
यहां देखें: Live Updates
Latest trends from Punjab: Congress-70, AAP-23, SAD+BJP-21, Other-3#ElectionResults pic.twitter.com/ALaAlzH9Fx
— ANI (@ANI) March 11, 2017
पंजाब में 62 सीटों के रुझानों में 33 कांग्रेस, बीजेपी-अकाली 14 पर, आप 15
पंजाब में 94 सीटों के रुझानों में कांग्रेस 55, बीजेपी-अकाली 22 पर और आप 23
पंजाब रूझान: कांग्रेस- 60, अकाली गठबंधन- 29, आप- 25 सीटों पर आगे
पंजाब में बहुमत के करीब पहुंची कांग्रेस कांग्रेस- 60, अकाली गठबंधन 29 आप- 25, अन्य- 01