अमृतसर (मध्य) सीट से आम आदमी पार्टी ने बदला अपना उम्मीदवार

0

आम आदमी पार्टी (आप) ने अमृतसर (मध्य) विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। पंजाब की आप इकाई के संयोजक गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने कहा कि अमृतसर (मध्य) सीट से राजिंदर कुमार की जगह दरबारी लाल पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

Photo: Janta Ka Reporter

भाषा की खबर के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने पंजाब के 117 विधानसभा सीटों में से 110 के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी लोक इंसाफ पार्टी (एलआईपी) के साथ मिलकर चार फरवरी को होने वाले चुनाव लड़ रही है। एलआईपी सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Previous articleLalu’s absence from dais at Prakash Parv triggers row
Next articleओमपुरी की मौत पर हिन्दुत्वादी ब्रिगेड मना रहा है जश्न