VIDEO: भ्रष्टाचारी अधिकारी को सबक सिखाने के लिए लोगों ने अधिकारी के मुंह में ठूंस दी मिर्ची

0

आपने बहुत से भष्टाचारी अधिकारी देखे होगें जो हर बात में रिश्वत लेने लगते है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे जिसे देखने के बाद कोई भी अधिकारी रिश्वत लेने के बारे में सोच भी नही सकता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस में आप देख सकते है कैसे एक भष्टाचारी अधिकारी को लोग सबक सिखा रहे है। ये वीडियो गुजरात के एक सरकारी अधिकारी का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि, किसी काम को कराने के लिए इस अधिकारी ने लोगों से रिश्वत मांगी। जब जनता इसके रवैये से परेशान आ गई तो लोगों ने एक साथ मिलकर इसे सबक सिखाने की ठानी। लोग एक साथ इकट्ठा हुए और इन महाशय के दफ्तर में जा पहुंचे।

पहले तो जनता और इनके बीच हल्की जुबानी नोंक-झोंक हुई और इसके बाद लोगों ने रुपयों पर मिर्ची लगाकर इनके मुंह में रुपये ठूंसने शुरू कर दिए। एक भ्रष्टाचारी अधिकारी को ऐसी सज़ा यकीनन इन जैसे हजारों-लाखों भ्रष्टाचारियों और रिश्वतखोरों के लिए एक बड़ा सबक है।

भ्रष्टाचारी अधिकारी को सबक सिखाने के लिए लोगों ने अधिकारी के म…

VIDEO: भ्रष्टाचारी अधिकारी को सबक सिखाने के लिए लोगों ने अधिकारी के मुंह में ठूंस दी मिर्चीhttps://goo.gl/60BmuR

Posted by जनता का रिपोर्टर on Saturday, 18 February 2017

Previous articlePHOTOS: Trust vote in Tamil Nadu Assembly stalled amid bedlam, proceedings disrupted
Next articleऐम्बुलेंस नही मिलने पर शव को गठरी बनाकर सड़क तक ले जाना पड़ा