पुलित्जर पुरस्कार विजेता रॉयटर्स के फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की अफगानिस्तान में हत्या, कवरेज के लिए गए थे कंधार

0

अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की गुरुवार रात हत्या कर दी गई है। अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दानिश सिद्दीकी अफगान सुरक्षा बलों के साथ एक रिपोर्टिंग असाइनमेंट कर रहे थे और उसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई। बता दें कि, दानिश सिद्दीकी समाचार एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम करते थे और वह तालिबान हिंसा की कवरेज के लिए कंधार गए हुए थे।

दानिश सिद्दीकी

भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई ने फोटो पत्रकार की मौत के बारे में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि कल रात कंधार में एक दोस्त दानिश सिद्दीकी की हत्या की खबर से दुखी हूं। भारतीय पत्रकार और पुलित्जर पुरस्कार विजेता अफगान सुरक्षा बलों के साथ थे। मैं उनसे 2 हफ्ते पहले उनके काबुल जाने से पहले मिला था। उनके परिवार और रॉयटर्स के प्रति संवेदना।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक टेलीविजन समाचार संवाददाता के रूप में की थी और बाद में वह फोटो जर्नलिस्ट बन गए। साल 2018 में सिद्दिकी अपने सहयोगी अदनान आबिदी के साथ पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। इन्होंने रोहिंग्या शरणार्थी संकट को कवर किया था। वहीं कंधार में जारी हिंसा की कवरेज से जुड़ी जानकारी वह अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लगातार शेयर कर रहे थे।

13 जून को उन्होंने जानकारी दी थी कि वह जिस वाहन में सवार थे, उसपर कई हथियारों से हमला किया गया। अपने ट्वीट में सिद्दिकी ने लिखा था, ‘मेरी किस्मत अच्छी रही कि मैं सुरक्षित हूं और मैंने एक रॉकेट को आर्मर प्लेट के ऊपर से जाते हुए देखा।’

Previous articleमुंबई: टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर 30 वर्षीय महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप, केस दर्ज
Next articleNetizens stunned after Pulitzer Prize-winning Reuters photojournalist Danish Siddiqui killed in Afghanistan