चार राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठिक पहले पुडुचेरी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट को लाइक कर नए विवाद को जन्म दे दिया हैं। निर्वाचन अधिकारी द्वारा रिपब्लिक टीवी के ट्वीट को ‘लाइक’ किए जाने पर RTI कार्यकर्ता ने विधानसभा चुनावों में भारत के चुनाव आयोग की निष्पक्ष भूमिका पर सवाल उठाया हैं।
पुडुचेरी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा लाइक किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए RTI कार्यकर्ता साकेत गोखले ने लिखा, “क्या यही वजह है कि आप अमित शाह, @ceopuducherry के खिलाफ मेरी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं? जब आप बंगाल में रिपब्लिक टीवी के लॉन्च के बारे में ट्वीट को लाइक करने के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल का उपयोग करते हैं। क्या यह एक उद्देश्यपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव मशीनरी है, @SpokipperECI?”
एक अन्य ट्वीट में उन्होने लिखा, “भारत निर्वाचन आयोग को एक बयान जारी कर यह स्पष्ट करने की आवश्यकता है कि क्या वे आधिकारिक तौर पर रिपब्लिक टीवी का समर्थन कर रहे हैं। यह हैंडल @ceopuducherry व्यक्तिगत खाता नहीं है। और अभी वहां चुनाव हो रहे हैं। यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों पर भारी सवालिया निशान लगाता है। ”
गोखले ने रिपब्लिक टीवी के एक ट्वीट का एक और स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें सनसनीखेज आरोप लगाया था कि किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित किया था। उन्होंने लिखा, “ठीक है, यह और भी बुरा हो जाता है। यह अब पूर्ण सांगी विधा है। आगामी पुडुचेरी चुनाव में हम किस तरह की निष्पक्षता की उम्मीद कर सकते हैं जब इस तरह का कोई व्यक्ति उनकी देखरेख का प्रभारी हो? प्लीज़ इसे समझाएं।
Ok it gets worse. This is full sanghi mode on now.
What sort of fairness can we even expect in the upcoming Pudducherry elections when a person like this is in-charge of supervising them?
Pls explain this @SpokespersonECI. pic.twitter.com/cXJqwulKxv
— Saket Gokhale ???????? (@SaketGokhale) March 11, 2021
बता दें कि, चुनाव आयोग ने चार राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश के लिए 26 फरवरी को विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी जिसके बाद असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में आचार संहिता लागू हो गई थी। 27 मार्च से चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो जाएगी। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होना है। वहीं, असम में तीन चरणों में वोटिंग होगी। पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु में सिंगल फेज में मतदान होगा। 2 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे।