स्वतंत्रता दिवस पर शर्मनाक हरकत, मंत्री ने बंधवाए जूते के फीते, कहा- मैं VIP हूं

0

राजनीति में नेताओं को सत्ता का इतना अधिक रसूख होता है कि कभी-कभी ऐसी हरकत कर गुज़रते हैं जो इंसानियत को शर्मसार करती है। आपको बता दें कि कुछ ऐसा ही किया उड़ीसा के कैबिनेट मंत्री जोगिंदर बहेड़ा ने।

Photo: Indian Express

 

बहेड़ा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये तस्वीर स्वतंत्रता दिवस समारोह की है। इस तस्वीर में मंत्री जी अपने सैंडल की स्‍ट्रेप ढीली करते और बाद में बांधते हुए दिखाई दिया। यह घटना हजारों लोगों और टीवी कैमरों के सामने हुई।

घटना केवनझार जिले में स्‍वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान हुई। बहेड़ा लघु एवं मध्‍यम उद्योग मंत्री हैं। उनका पीएसओ सैंडल की स्‍ट्रेप ढीली करते और बाद में बांधते हुए दिखाई दिया। यह घटना हजारों लोगों और टीवी कैमरों के सामने हुई।

इस बारे में जब मंत्री से पूछा गया तो उनका जवाब चौंकाने वाला था। उन्होने जवाब दिया कि ‘मैं वीआईपी हूं। मैंने झंडा फहराया था, उसने नहीं’। बहरहाल बेहरा के इस कारनामे की हर तरफ़ आलोचना हो रही है।

Previous articleदिल्ली सरकार का मज़दूरों को स्वतंत्रता दिवस का तोहफा
Next articleChina launches world’s 1st hack-proof communications satellite