उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में मंगलवार सुबह सैर पर निकले एक प्रॉपर्टी डीलर की कथित रूप से हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) रईस अख्तर ने बताया कि मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के पूरनपुर गांव में सुबह सैर पर निकले बीडीसी सदस्य तथा प्रॉपर्टी डीलर विजय प्रताप पर कथित रूप से जीप चढ़ा दी गई। अख्तर ने बताया कि प्रताप के सिर और पैरों में चोट आई हैं। मौके पर कुछ खाली कारतूस भी मिले हैं। हालांकि, शरीर पर गोली मारे जाने का कोई निशान नहीं मिला है।
उन्होंने बताया कि भागने की कोशिश में हमलावर मनोज की गाड़ी पलट गई, जिससे वह घायल हो गया। उसे हिरासत में ले लिया गया है। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अख्तर ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस की सात टीमें गठित की गई हैं।
लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, प्रॉपर्टी डीलर पर कार चढ़ाकर निर्मम हत्या, BDC सदस्य भी था विजय प्रताप,
गाड़ी चढ़ाकर गोली मारकर हत्या, मौके से भागते समय आरोपी गुंडों की कार पलटी, कार के पास कारतूसो के खोखे बरामद हुए,
मोहनलालगंज के पूरनपुर में हत्या. @lkopolice @rohini_sgh pic.twitter.com/xIqJPa4us5— Devvesh Pandey | देवेश पांडेय | دیویش پانڈے۔ (@iamdevv23) November 3, 2020
इस घटना से नाराज परिजन ने आरोप लगाया है कि प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर विजय पर गाड़ी चढ़ाने के बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। बहरहाल, पुलिस का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही स्थितियां स्पष्ट हो सकेंगी। (इंपुट: भाषा के साथ)