इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर ने DM को लिखा पत्र, बोलीं- मस्जिद से होने वाली ‘अजान’ से नींद में पड़ता है खलल; मुस्लिम धर्मगुरुओं ने किया पलटवार

0

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (एयू) की वाइस चांसलर प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि पास की एक मस्जिद से होने वाली ‘अजान’ उनकी नींद में खलल डालती है। संगीता श्रीवास्तव द्वारा लाउडस्पीकर पर अजान से होने वाली परेशानी की DM से शिकायत का मामला अब तूल पकड़ रहा है। ऐशबाग ईदगाह के जाने-माने सुन्नी धर्मगुरु और इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की कड़ी निंदा की है। संगीता ने कहा था कि अजान से उनकी नींद खराब हो जाती है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय
फोटो: IANS

 

एक वीडियो संदेश में, मौलवी ने कहा कि संगीता श्रीवास्तव को क्षेत्र की ‘गंगा-जमुनी’ तहजीब से वाकिफ होना चाहिए जो विभिन्न धर्मों के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व पर जोर देता है। उन्होंने आगे लोगों से अपील की कि वे ऐसे मुद्दों की अनदेखी करें और ऐसे मामलों पर दूसरों को गुमराह न करें।

उन्होंने कहा, “लोग, जमाने से एक-दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं। ‘अजान’ की आवाज अक्सर मंदिरों से भजन की आवाज के साथ बजती है और किसी ने कभी नहीं कहा कि उनकी नींद इस वजह से खराब हुई है। इस संबंध में पहले से ही हाई कोर्ट का एक आदेश है, जिसका अनुपालन सभी मस्जिदों द्वारा किया जा रहा है।”

वहीं, शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने संगीता श्रीवास्तव पर पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह तो सुबह होने वाले कीर्तन भी गलत हैं। VC को अपनी शिकायत वापस लेना चाहिए।

बता दें कि, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने प्रयागराज के डीएम को लिखी इस चिट्ठी में कहा है कि रोज सुबह करीब साढ़े पांच बजे मस्जिद में अजान होती है, ऐसे में लाउडस्पीकर से तेज आवाज होती है। इस तेज आवाज के कारण मेरी नींद में खलल पड़ती है। कुलपति ने अपने पत्र में आगे यह भी लिखा है किव आजान के तेज आवाज के कारण नींद पूरी नहीं होती है और पूरे दिन सिर में दर्द रहता है और इसका असर उनके कामकाज पर भी पड़ता है।

बता दें कि, कुछ साल पहले गायक सोनू निगम ने भी आजान के कारण नींद में खलल पड़ने की बात की थी जिसके बाद खूब बवाल मचा था। सोनू निगम ने मंदिरों और गुरुद्वारों में भी लाउडस्पीकर के यूज को गलत बताया और ऐसी हरकतों को गुंडागर्दी तक कह डाला था। (इंपुट: IANS के साथ)

Previous article“I would want this man to be hanged to death”: Delhi man slaps mother to death; heinous act caught on CCTV camera
Next articleमुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का तबादला, हेमंत नंगराले मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए