पद्म श्री लौटाने की बात पर भड़कीं भाजपा समर्थक अभिनेत्री कंगना रनौत

0

भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ‘भीख में मिली आजादी’ वाले अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गई है, लोग अभिनेत्री की आलोचना करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। विपक्षी नेताओं समेत कई लोगों ने मांग की है कि कंगना रनौत से उनका राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्मश्री लौटाने की मांग की जा रही है। अब इस विवाद पर कंगना ने अपनी सफाई दी है और कहा है कि वह अपना पद्म श्री सम्मान लौटा देंगी अगर कोई उन्हें यह बताए कि 1947 में क्या हुआ था।

कंगना रनौत

कंगना ने अपने विवादित बयान पर सफाई देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘इस इंटरव्यू में सारी बातें साफ तौर पर कही गई थीं कि 1857 में आजादी के लिए पहली संगठित लड़ाई लड़ी गई….साथ में सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई और वीर सावरकर जी के बलिदान पर भी बात की गई। 1857 का मुझे पता है लेकिन 1947 में कौन सी लड़ाई लड़ी गई इसकी मुझे जानकारी नहीं है। अगर कोई मेरी इस बात पर जानकारी बढ़ाए तो मैं अपना पद्म श्री अवॉर्ड वापस कर माफी मांग लूंगी… कृपया मेरी मदद करें।’

कंगना ने आगे लिखा, ‘मैंने रानी लक्ष्मी बाई जैसी शहीद पर बनी फीचर फिल्म में काम किया है। 1857 की पहली आजादी की लड़ाई पर काफी रिसर्च किया है। राष्ट्रवाद के साथ दक्षिणपंथ का भी उभार हुआ लेकिन यह अचानक खत्म कैसे हो गया? और गांधी ने भगत सिंह को क्यों मरने दिया…आखिर क्यों नेता बोस की हत्या हुई और उन्हें कभी गांधी जी का सपोर्ट नहीं मिला। आखिर क्यों बंटवारे की रेखा एक अंग्रेज के द्वारा खींची गई? आजादी की खुशियां मनाने के बजाय भारतीय एक दूसरे को मार रहे थे। मुझे ऐसे कुछ सवालों के जवाब चाहिए जिसके लिए मुझे मदद की जरूरत है।’

कंगना ने कहा कि वह अपने बयान पर नतीजे भुगतने को तैयार हैं। उन्होंने लिखा, ‘जहां तक 2014 में मिली आजादी की बात है तो मैं खास तौर पर कहा कि भले ही हमारे पास दिखाने के लिए आजादी थी लेकिन भारत की चेतना और विवेक को आजादी 2014 में मिली। एक मृत सभ्यता को जान मिली और उसने अपने पंख फैलाए और अब यह जोरदार तरीके से दहाड़ रही है। आज पहली बार लोग इंग्लिश नहीं बोलने या छोटे शहर से आने या मेड इन इंडिया प्रॉडक्ट बनाने के लिए हमारी बेइज्जती नहीं कर सकते। उस इंटरव्यू में सब कुछ साफ किया गया है लेकिन जो चोर हैं उनकी तो जलेगी कोई बुझा नहीं सकता। जय हिंद।’

बता दें कि, कंगना रनौत ने टाइम्स नाउ समिट में विवादित बयान देते हुए कहा था कि 1947 में देश को मिली आजादी भीख थी और असल आजादी 2014 में मिली है। कंगना के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बयान में कंगना का इशारा भाजपा की सरकार की तरफ था।

कंगना के इस बेतुके बयान से देशवासियों में अभिनेत्री के खिलाफ रोष पैदा हो रहा है और वे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, कई लोग कंगना से पद्मश्री वापस लेने की भी मांग कर हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article“किसान को कोसना एक फैशन बन गया है, पराली जलाना केवल प्रदूषण का एकमात्र कारण नहीं”: दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, दिल्ली सरकार से पूछे कई तीखे सवाल
Next article“गृहमंत्री ‘गहने लादकर निकलने’ वाला जुमला देते हैं”: प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में अपराधिक घटनाओं को लेकर अमित शाह पर साधा निशाना